Team India : टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो जाएगा,उनके बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी कौन निभा सकता है? इसकी चर्चा क्रिकेट जगत में खूब हो रही है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और दिग्गज क्रिकेटर जस्टिन लेंगर और चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का नाम खूब चर्चा में रहा। इस दौरान फैंस का यह कहना है की कोई विदेशी खिलाड़ी भारतीय टीम (Team India) का कोच नहीं बनेगा? बल्कि उनकी जगह भारतीय टीम का दिग्गज खिलाड़ी इस बड़ी भूमिका को निभा सकता है। चलिए तो जानते हैं कौन भारतीय दिग्गज टीम इंडिया की बागडोर अपने हाथों में ले सकता है।
इन खिलाड़ियों ने भारत के कोच बनने से मना किया
बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के कार्यकाल पूरा होने से पहले ही भारतीय टीम (Team India) के ने कोच के नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इस दौरान रिकी पोंटिंग,जस्टिन लेंगर और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच बनने के ऑफर दिया है, इस तरह की खबरें सामने आई थी। वहीं, रिकी पोंटिंग और जस्टिन लेंगर ने भारतीय टीम के हेड कोच बनने से मना कर दिया है।
ये भारतीय खिलाड़ी बन सकता है Team India का कोच
इस दौरान यह खबर सामने आई थी की टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण,गौतम गंभीर और आशीष नेहरा में से कोई एक भारतीय टीम का मुख्य कोच बन सकता है। इस दौरान भारतीय फैंस और तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट का यह मानना है की गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा सकते है। उनको लेकर ऐसी खबरे भी सामने आई थी की बीसीसीआई ने उन्हें भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने के लिए प्रस्ताव भी दिया है।
यह भी पढ़ें ; RCB छोड़ रहे हैं विराट कोहली? अब इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे IPL 2025, दिग्गज ने खुलासा कर करोड़ों फैंस को दिया झटका
दिग्गज खिलाड़ी का शानदार रहा है रिकार्ड
भारतीय टीम (Team India) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम में बतौर मेंटर अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे है। इनके दिशा-निर्देश में केकेआर की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, इससे पहले इनकी मेंटरशिप में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम लगातार 2 बार आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही थी।
यह भी पढ़ें: अगर आप भी इंस्टाग्राम पर वायरल करना चाहते हैं अपनी रील, तो आजमाएं ये तरीका, एक रात में बन जाओगे स्टार