Posted inक्रिकेट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी को मिलेगा आखिरी मौका, अगर फ्लॉप हुआ तो हमेशा के लिए होगा बाहर

These 2 Players Of Team India Were Dropped From South Africa Tour

टीम इंडिया (Team India) को 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। भारत के लिए अगले साल जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह श्रृंखला बेहद अहम है। क्योंकि इसके बाद भारत को वर्ल्ड कप से पहले केवल अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला खेलनी है।

ऐसे में माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर लेंगे। वहीं, यहां फ्लॉप होने वाले खिलाड़ियों का टीम से पत्ता काट सकता है। हालांकि, एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फ्लॉप होकर हमेशा के लिए टीम इंडिया (Team India) से बाहर हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी।

यह खिलाड़ी होगा हमेशा के लिए Team India से बाहर

Team India

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज भारत ने 4 – 1 से अपने नाम कर ली। मगर इसके बावजूद कई भारतीय खिलाड़ियों ने निराशानजक प्रदर्शन दिखाया। इन्ही में से एक हैं अर्शदीप सिंह। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कंगारुओं के खिलाफ 4 मैचों में केवल 4 विकेट झटके। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने दोनों हाथों से रन लुटाए और साथी गेंदबाजों के ऊपर भी दबाव बढ़ाया।

हालांकि, फिर भी अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने अर्शदीप सिंह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह दी है। मगर माना जा रहा है कि यह अर्शदीप का आखिरी मौका साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन ने लगाया तुफानी शतक, सिर्फ इतने गेंदों में खेली 128 रनों की शानदार पारी, लेकिन टीम को नहीं दिला पाए जीत

ऐसा रहा है अर्शदीप सिंह का ओवरऑल करियर

Arshdeep Singh

24 साल के अर्शदीप सिंह ने जुलाई 2022 में टी20 प्रारूप में भारत के लिए डेब्यू किया है। तब से अब तक खेले 40 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उन्होंने 8.63 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 58 विकेट झटके हैं। पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी अर्शदीप कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 6 मुकाबलों में 7.80 की इकॉनमी रेट से रन लुटाते हुए केवल 10 विकेट हासिल किए थे।

इसके अलावा वे 3 वनडे मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें वे एक भी विकेट नहीं चटका सके। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर अर्शदीप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फ्लॉप होते हैं, तो उन्हें दोबारा कभी टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें: हैराबाद के इस धाकड़ बल्लेबाज पर केएल राहुल का आया दिल, किसी भी कीमत पर लखनऊ में करना चाहते हैं शामिल

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version