Team India: टीम इंडिया (Team India) में इस वक्त कई ऐसे खिलाड़ी है जो काफी शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं और भारत के लिए हर मैच में अहम भूमिका निभाते हैं. आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जिन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का खेल दिखाया है.
हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में इस खिलाड़ी का बल्ला कहर बनकर बरसा जिन्होंने यह साबित कर दिया है यह लंबी पारी के खिलाड़ी है, जिन्हें वनडे का उप कप्तान भी बनाया गया है.
Team India: ए प्लस ग्रेड में शामिल होगा ये खिलाड़ी
बहुत जल्द ही बीसीसीआई द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की घोषणा की जा सकती है, जिसमें माना जा रहा है कि शुभमन गिल को बी ग्रेड से सीधे ए प्लस ग्रेड में शामिल किया जा सकता है. इस खिलाड़ी ने हाल ही में जिस तरह का क्रिकेट खेला है, यह उसी का ईनाम है, जहां शुभमन गिल को बंपर प्रमोशन मिलता नजर आएगा. फिलहाल यह खिलाड़ी बी ग्रेड का हिस्सा है जिन्हें बीसीसीआई की ओर से सालाना 3 करोड रुपए दिए जाते हैं.
3 करोड़ से सीधे 7 करोड़ होगी सैलरी
अगर शुभमन गिल को बीसीसीआई बी ग्रेड से सीधे ए प्लस ग्रेड में शामिल करती है तो उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह 7 करोड रुपए सालाना दिए जाएंगे. आपको बता दे कि टी-20 फॉर्मेट से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया है. ऐसे में यह स्पष्ट रूप से माना जा रहा है कि ए प्लस ग्रेड में शुभमन गिल अपनी जगह बना सकते हैं. दरअसल इस ग्रेड में वही खिलाड़ी मौका पाता है जो टीम इंडिया (Team India) के लिए तीनो ही फॉर्मेट में शानदार कारनामा करता है जहां गिल को बंपर इजाफा होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी में बल्ले से मचाया कमाल
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शुभ्मन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ 101 रन की शानदार पारी खेली, फिर पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन बनाए. गिल के लिए यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. आपको बता दे कि फरवरी महीने में खेले गए 5 वनडे मैचो में शुभमन गिल ने 406 रन बनाए थे.
इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने 3-0 से जीत हासिल की थी, जिसके बाद शुभमन गिल को आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का तीसरा खिताब मिला. यह उनकी बड़ी उपलब्धियों में शामिल है.