Mumbai Indians : आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस की टीम ने 7 अप्रैल 2024 रविवार को खेले गए मुकाबले में इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल कर लिया है। जिसके बाद से फैंस के बीच इस मैच में टीम को जीत दिलाने वाले उस खिलाड़ी की चर्चा खूब हो रही है। फैंस के मुताबिक 5 बार की टाइटल विजेता मुंबई की टीम ने कप्तान हार्दिक की वजह से नहीं बल्कि उस धाकड़ खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यह मुकाबला जीत लिया है।
इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से हुई Mumbai Indians की जीत
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने 29 रनों से जीत हासिल कर चौथे मैच में इस सीजन की पहली जीत हासिल किया। इस दौरान वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी रोमारिओ शेफर्ड (Romario Shepherd) ने 10 गेंदों में 39 रनों की आतिशी पारी खेली और गेंदबाजी के दौरान एक विकेट भी हासिल किया। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की जीत में रोमारिओ की आतिशी पारी का बड़ा योगदान रहा, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।
IPL 2024 में मुंबई इंडियंस में हुए है शामिल
वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी रोमारिओ शेफर्ड (Romario Shepherd) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाईजी ने आईपीएल 2024 की नीलामी में 50 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने टीम के स्क्वाड में शामिल किया था। उन्होंने इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध अपने शानदार बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रोमारिओ शेफर्ड पिछले सीजन लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम में शामिल थे, उस दौरान केवल एक मैच में मौका मिला था।
ऐसा रहा है टी20 करियर
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को जीत दिलाने वाले धाकड़ खिलाड़ी रोमारिओ शेफर्ड (Romario Shepherd) सुर्खियों में छाए हुए है। कैरेबियाई खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 में डेब्यू किया था लेकिन इस दौरान उन्हे बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले है,आईपीएल में अब तक उन्होंने 6 मैचों में 112 रन बनाए है।
अगर हम उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 35 मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करते हुए 20 पारियों में 28.81 की औसत से 317 रन बनाए है। गेंदबाजी के दौरान 37 विकेट लेने में कामयाब रहे है,31 रन देकर 4 विकेट हासिल करना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत के लिए धूप में 46 किलोमीटर नंगे पांव चलीं उर्वशी रौतेला, IPL 2024 के लिए मांगी थी ये खास मन्नत