Posted inक्रिकेट

देश के लिए नहीं पैसों के लिए खेलता हैं ये खिलाड़ी, IPL में फिट रहने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने से किया मना

Mitchell Starc

IPL : जब से फ्रैंचाइजी क्रिकेट का चलन बढ़ा है, दुनिया भर के क्रिकेटरों का झुकाव इसकी ओर बढ़ा है, कारण है पैसों की बारिश। पैसों के कारण कई क्रिकेटर अपने देश के बजाय लीगों में खेलने को महत्व देने लेगे हैं, इसी कारण से विश्व का जाना माना क्रिकेटर सुर्खियों में है, जिसपर अब ये आरोप लग रहे हैं कि उसने देश को प्राथमिकता न देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में खेलने का फैसला किया है, जिससे अब सोशल मीडिया पर एक नया बवाल मच गया है…

सिर्फ IPL में खेलेगा ये खिलाड़ी !

हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से अपना नाम वापस ले लिया है, लेकिन IPL 2025 खेलेंगे अब यह संयोग है या कोई ‘सोचा-समझा फैसला’? यही सवाल क्रिकेट जगत में गूंज रहा है।

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)ने ‘व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला देकर राष्ट्रीय टीम से दूरी बना ली, लेकिन करोड़ों की बोली लगने वाली IPL से जुड़ाव बनाए रखा। फैंस अब यही कह रहे हैं कि क्या स्टार्क देश के लिए नहीं, बल्कि पैसों के लिए खेलते हैं?

कुछ फैंस कह रहे हैं, “देश के लिए खेलना अब बीते जमाने की बात है, असली खेल तो पैसों का है” वहीं, कुछ क्रिकेट पंडितों का मानना है कि मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने आराम करने और खुद को फ्रेश रखने के लिए यह फैसला लिया है, लेकिन क्या यह दलील वाकई टिकती है?

Mitchell Starc को मिले 11.75 करोड़ रुपये

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) IPL 2025 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब सवाल यह है कि क्या स्टार्क की प्राथमिकता ‘गोल्डन बैगी’ है या ‘IPL के करोड़ों’? हालांकि इससे पहले भी कई दिग्गज खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से आराम लेकर IPL जैसी लीग में दमखम दिखाने आए हैं।

IPL 2024 में हुई स्टार्क की चांदी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड और टीम के लिए यह झटका जरूर है, लेकिन शायद मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के लिए नहीं। उन्होंने पहले भी IPL को लेकर दिलचस्पी दिखाई थी और IPL 2024 में उन्हें KKR ने 24.75 करोड़ में खरीदा था।

फैंस भले ही इस फैसले से नाखुश हों, लेकिन क्रिकेट अब जुनून से ज्यादा बिजनेस बन चुका है। तो सवाल वही है – स्टार्क का फैसला ‘पर्सनल’ था या ‘प्रोफेशनल’? जवाब तो वही जानते होंगे, लेकिन उनकी गेंद अब पैसों की चमक में चमकती नजर आ रही है!

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version