Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया से गद्दारी कर इस देश के लिए खेलने पहुंचा ये खिलाड़ी! न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू कर गेंदबाजों कर दी जमकर कुटाई

This Player Reached To Play For This Country By Betraying Team India
This player reached to play for this country by betraying Team India

Team India: भारतीय मूल एक क्रिकेटर ने न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है,हालांकि यह मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और न्यूज़ीलैंड का नही बल्कि किसी और देश और न्यूज़ीलैंड के बीच था। भारतीय होने के बाद भी उस बल्लेबाज ने टीम इंडिया से गद्दारी की है और दूसरे देश के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया है। इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मुकाबलें में ही न्यूज़ीलैंड जैसे बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण वाली टीम के खिलाफ तूफ़ानी अंदाज में बल्लेबाजी की है। आइए जानते है उस बल्लेबाज के बारें में जिसने टीम इंडिया (Team India) से गद्दारी कर किसी और देश के लिए खेलना शुरू किया है।

दूसरे देश की तरफ से किया डेब्यू

Aryansh Sharma

हम जी बल्लेबाज के बारें में बात कर रहे है,उस बल्लेबाज ने भारतीय मूल का होने के बाद भी टीम इंडिया (Team India) से न खेलकर बल्कि संयुक्त अरब अमीरात के लिए डेब्यू किया है। इस खिलाड़ी ने अपना पहला टी20  मुकाबला न्यूज़ीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेला। यूएई की तरफ से अपना डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी का नाम आर्यंश शर्मा (Aryansh Sharma) है। इस खिलाड़ी ने ओडीआई में पहले ही अपना डेब्यू कर लिया था। अब इसने यूएई के लिए अपना पहला टी20 मुकाबला भी खेल लिया है। इस मुकाबलें में आर्यंश शर्मा (Aryansh Sharma) ने न सिर्फ अपना डेब्यू किया  बल्कि न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों की खूब धुलाई भी किया। अपना डेब्यू मैच खेल रहे आर्यंश शर्मा की यह पारी देखकर सबने उसकी तारीफ की है।

यह भी पढ़े,,“मुझसे उम्मीद लगाना लोगों की समस्या है मेरी नही..” वापसी पर क्या बोल गए जसप्रीत बुमराह

तूफ़ानी अंदाज में ठोका अर्धशतक

Aryansh Sharma

यूएई और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए इस मुकाबलें मे न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवेरों में 6 विकेट खोकर 155 रन बना लिए। जवाब में यूएई की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान मोहम्मद वसीम और भारतीय मूल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यंश शर्मा (Aryansh Sharma) आए। कप्तान मोहम्मद वसीम खाता खोले बगैर आउट होकर चले गए।  उसके बाद आर्यंश शर्मा न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों के सामने इस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे,मानो वह यूएई नही बल्कि टीम इंडिया (Team India) के लिए ही खेल रहे है। आर्यंश शर्मा (Aryansh Sharma) ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 60 रनों की पारी खेली,इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया। आर्यंश शर्मा शर्मा की स्ट्राइक रेट 139.53 की रही।

आर्यंश शर्मा (Aryansh Sharma) की इस शानदार पारी के बाद भी न्यूज़ीलैंड के सामने यूएई की टीम यह मुकाबला हार गई लेकिन आर्यंश शर्मा अकेले ही बड़े गेंदबाजी आक्रमण वाली न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ भीड़ गए थे। आर्यंश शर्मा के अतिरिक्त कोई भी यूएई का बल्लेबाज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नही चल पाया।  यही कारण रहा की न्यूज़ीलैंड ने यह मुकाबला यूएई को 19 रनों से हरा दिया

यह भी पढ़े,,टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, IPL 2023 में मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब जलवा बिखेरते आएंगे नजर

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version