Pakistan Cricket Team : इस साल जून में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन किया जाना है। इसी बीच पाकिस्तान म (Pakistan Cricket Team) के एक खिलाड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है,यह खिलाड़ी मेगा ईवेंट में अपनी टीम को छोड़कर दूसरी टीम के लिए खेलना चाहता था। जिसके चलते इस खिलाड़ी पर क्रिकेट बोर्ड ने 5 साल तक का बैन लगा दिया है। यह खिलाड़ी अब राष्ट्रीय टीम के साथ-साथ बोर्ड द्वारा आयोजित किए जाने वाले किसी भी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएगा।
5 साल के लिए बैन हुआ यह खिलाड़ी
पाकिस्तान सुपर लीग में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तान की टीम की ओर से खेलने वाले बल्लेबाज उस्मान खान (Usman Khan) जो की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यूएई की टीम का प्रतिनिधित्व करते थे। उन्हें अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने 5 साल के लिए बैन कर दिया। दरअसल इस खिलाड़ी ने हाल ही में खेले गए पीएसएल 2024 (PSL 2024) में बेहतरीन बल्लेबाजी किया। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने इन्हें अपनी टीम में आने का ऑफर दिया और खिलाड़ी ने इसे स्वीकार कर लिया।
Usman Khan's choice to play for Pakistan over UAE echoes a familiar tale. Just like Usman Qadir, he's now faced with uncertainty after PSL success. Pakistani management's interest is peaked, but with a surplus of openers, his spot is precarious. Losing all contracts with ECB,… pic.twitter.com/GC6ZI6c7aT
— Aqdas Rehman (@AqdasRehman) April 5, 2024
Pakistan Cricket Team के लिए खेलेगा क्रिकेट
पाकिस्तान में जन्में उस्मान खान में संयुक्त अरब अमीरात में क्रिकेट खेलते थे लेकिन अब यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए खेलना चाहते है और खबरों के मुताबिक पीएसएल समाप्त होने के बाद यह पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे है। इनका यह रवैया अमीरात क्रिकेट बोर्ड को पसंद नहीं आया और बोर्ड ने इन्हें 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया। जिसके चलते यह यूएई में खेले जाने वाले आईएल टी20 लीग और अबू धाबी टी10 लीग में भाग नहीं ले पाएंगे।
यह भी पढ़ें : “उसको हर हाल में खिलाओ”, युवराज सिंह ने इस खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप में खिलाने की उठाई मांग, चौंकाने वाला है नाम
शानदार रहा है टी20 करियर
संयुक्त अरब अमीरात के लिए खेलने वाले खिलाड़ी उस्मान खान (Usman Khan) जो अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team)के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते है। अगर उनके टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने बेहद शानदार काम किया है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 36 मैचों की 36 पारियों में 38.93 की औसत से 1207 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतकीय पारी खेली है, इस दौरान 120 रनों की पारी उनका उच्चतम स्कोर रहा है। टी20 विश्व कप 2024 ( T20 World Cup 2024) में वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेल सकते है।
यह भी पढ़ें : क्या कंगना की राह पर चले हैं मुनव्वर फारूकी, राजनीति में लेंगे एंट्री, कॉमेडियन ने खुद किया खुलासा