Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup) 2025 में टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है। यूएई के खिलाफ पहले ही मैच में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उस खिलाड़ी की हो रही है, जिसने मैदान पर अपने दमदार प्रदर्शन से तहलका मचा दिया है।
दिलचस्प बात यह है कि कभी यह खिलाड़ी अवसाद में जाकर आत्महत्या करना चाहता था, लेकिन आज वही खिलाड़ी नंबर 1 बन चुका है और करोड़ों का मालिक भी है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…
Asia Cup में इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव है। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एशिया कप (Asia Cup) 2025 की शुरुआत में ही ऐसा प्रदर्शन किया जिसने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।
यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कुलदीप ने मात्र 7 रन देकर 4 विकेट झटके और विरोधी टीम की कमर तोड़ दी। इस शानदार गेंदबाजी के दम पर उन्होंने एशिया कप के इतिहास में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्पिनर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। कुलदीप ने पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान का रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास रच दिया।
यह भी पढ़ें: पूर्व कप्तान की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, भारत-ऑस्ट्रेलिया नहीं, ये टीम जीतेगी 2027 वर्ल्ड कप
कभी करना चाहते थे आत्महत्या
लेकिन यहां तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं रहा। कुलदीप यादव का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। खुद कुलदीप ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वे महज 13 साल के थे, तब उन्होंने आत्महत्या करने का मन बना लिया था। दरअसल, उस समय उन्हें उत्तर प्रदेश अंडर-15 टीम में जगह नहीं मिली थी।
लगातार मेहनत और नाकामियों के चलते वे अवसाद में चले गए और जिंदगी से हार मानने की सोचने लगे थे। लेकिन परिवार और कोच के सहारे उन्होंने हिम्मत जुटाई और क्रिकेट को छोड़ने की बजाय और भी ज्यादा मेहनत करने का फैसला किया।
बने नंबर-1 स्पिनर
आज वही कुलदीप यादव टीम इंडिया के नंबर-1 स्पिनर बन चुके हैं। एशिया कप (Asia Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन साबित करता है कि हौसला और लगन से कोई भी मुश्किल पार की जा सकती है। आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से अब वे करोड़ों रुपये कमा रहे हैं और भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs UAE मैच में हार्दिक पांड्या ने पहनी ऐसी लग्जरी घड़ी, खासियत जान पाकिस्तान टीम को आ जाएगा चक्कर