Team India : टीम इंडिया एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में पहुँच गई है,टीम इंडिया को फाइनल में श्रीलंका के साथ खेलना है,इसी बीच अगले महीने से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भी टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। आज हम आपको टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल एक ऐसे खिलाड़ी के बारें में बताने जा रहे है,जिसने टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मैट में पिछले 2 सालों से बहुत खराब प्रदर्शन किया है। उसके बावजूद उसे टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में हसमिल किया गया है।
जुगाड़ से टीम इंडिया में शामिल हो रहा यह खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे है,वह खिलाड़ी और कोई नही बल्कि दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) है। रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन पिछले 2 सालों से ओडीआई फॉर्मैट में बिल्कुल साधारण रहा है। खासतौर पर उनकी बल्लेबाजी का रिकॉर्ड बेहद खराब है। रविंद्र जडेजा ने पिछले 2 सालों में वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए केवल 174 रन बनाए है,इस दौरान इनकी औसत केवल 25 की रही है और स्ट्राइक रेट 57.6 की रही है। रविंद्र जडेजा निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते है,जहां पर तेजी से रन बनाने की जरूरत होती है लेकिन यह लगातार बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करने में नाकामयाब हो रहे है।
रविंद्र जडेजा का ओडीआई करियर

अगर हम टीम इंडिया (Team India) के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पूरे वनडे करियर पर नजर डालें तो इनका करियर उस लिहाज से शानदार रहा है। शायद यह भी एक कारण हो सकता है जिससे रविंद्र जडेजा को टीम इंडिया क्वे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड में जगह दी गई हो। रविंद्र जडेजा ने वनडे में 182 मैचों की 124 पारियों में 31.9 की औसत से 2585 रन बनाए है। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 84 की रही है। जबकि इनके बल्ले से 13 अर्धशतक भी निकले है। उसके अतिरिक्त गेंदबाजी में इन्होंने 182 मैचों की 175 पारियों में 200 विकेट हासिल किए है। इस दौरान इन्होंने 7 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट भी हासिल किए है।
इसमे किसी भी प्रकार की कोई शंका नही है की रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) किसी भी मैच को अकेले दम पर पलट कर टीम इंडिया (Team India) की झोली में डाल सकते है लेकिन उनका मौजूदा प्रदर्शन इस फॉर्मेट में अभी ठीक नही है। रविंद्र जडेजा को अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी पर भी ध्यान देने की जरूरत है। जिससे टीम इंडिया की बल्लेबाजी का निचला क्रम भी मजबूत बन सके।