Irfan Pathan : इस माह के अंत में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जानी है, प्रशंसक इस शृंखला का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत बुरी खबर सामने आ रही है, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के साथ खेल चुके खिलाड़ी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई, यह खबर सामने आने के बाद से क्रिकेट फैंस बेहद दिखी है और पूर्व क्रिकेटर के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे है। इस खबर ने पूरे क्रिकेट जगत को आहत कर दिया है।
Irfan Pathan के साथ खेल चुके खिलाड़ी की हुई हत्या
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) क्रिकेट जगत का एक जाना-माना नाम है, वह टी20 विश्व कप 2007 में विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे। वहीं फाइनल मैच में टीम को जीत दिलाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही थी, जिसके चलते उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था। अब उनके साथ अन्डर-19 लेवल पर खेल चुके, श्रीलंका के एक खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
खबरों के अनुसार उस खिलाड़ी का नाम धम्मिका निरोशन बताया जा रहा है, उस खिलाड़ी ने अन्डर-19 स्तर पर श्रीलंका क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी। उस दौरान जब भारत की अन्डर-19 टीम से मैच हुआ था , तब इरफान पठान (Irfan Pathan) टीम इंडिया के अन्डर-19 टीम से खेल रहे थे।
यह भी पढ़ें : कोहली के 2 फेवरेट को मिली जगह, हुनरमंद खिलाड़ियों का कटा पत्ता, श्रीलंका के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया
कर चुका है टीम की अगुवाई
इन दिनों ऐसी खबरें सामने आई है की श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के अन्डर-19 टीम की कप्तानी कर चुके धम्मिका निरोशन नाम के खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आपको जानकारी के लिए बता दें, इनके समय में भारत और श्रीलंका की अन्डर-19 टीमों ने एक-दूसरे से मैच खेला था।
उस मैच में टीम इंडिया (Team India) में इरफान पठान (Irfan Pathan) , पार्थिव पटेल जैसे स्टार क्रिकेटर टीम में शामिल थे, जबकि श्रीलंका की टीम में धम्मिका की कप्तानी में उपुल थरंगा और एंजेलो मैथ्यूज जैसे खिलाड़ी खेल चुके है। हालांकि धम्मिका कभी भी श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाए थे।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: गौतम गंभीर को लगा तगड़ा झटका, BCCI ने एक साथ उनकी इन 5 डिमांड को मानने से कर दिया इनकार