Hardik Pandya : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) की अगली भिड़ंत इंग्लैंड से होनी है। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाला यह मुकाबला 29 अक्टूबर 2023 को लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा। रविवार को होने वाले इस मुकाबले में भी चोट के कारण हार्दिक पांड्या चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनके न होने से भारतीय टीम के एक खिलाड़ी की किस्मत चमक गई है। उनकी उपस्थिति में उस खिलाड़ी को बेंच पर बैठना पड़ता था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उस खिलाड़ी को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
Hardik Pandya की जगह खेलेगा यह खिलाड़ी

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) का मुकाबला रविवार 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। लखनऊ में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में उनके जगह टीम में मौजूद ऑलराउंडर आर अश्विन (R Ashwin) को इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाले मुकाबले में मौका दिया जा सकता है। लखनऊ की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए बहुत मददगार साबित होती है।
इस मैच में आर अश्विन (R Ashwin) टीम इंडिया (Team India) के लिए और फायदेंमंद साबित हो सकते हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव को उनकी जगह मौका दिया गया था। जबकि गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए शार्दूल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया गया था।
यह भी पढ़े,,रातों-रात चमकी अक्षर पटेल की किस्मत, सीधे वर्ल्ड कप 2023 में मिली एंट्री, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस
कुछ इस प्रकार होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाले मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चयन के लिए उपलब्ध नहीं होना टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बड़ा झटका लगा है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका दिया गया था लेकिन वह एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) 3 स्पिन गेंदबाजों के विकल्प के साथ उतरना चाहेगा,ऐसे में इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह टीम में आर अश्विन (R Ashwin) को मौका दिया जा सकता है। आर अश्विन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी का विकल्प प्रदान करते है। उनके आने से टीम को बैलेंस मिल जाएगा।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल,रवींद्र जडेजा,आर अश्विन,मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह,कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज