Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के साथ मिली कप्तानी की जिम्मेदारी, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ये होगा भारत का लीडर

This Player Will Be The Captain Of Team India In Ind Vs Eng Test Series
This player will be the captain of Team India in IND vs ENG Test series

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस वक्त आईपीएल के बीच नए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया है, जिसमें कुल 34 खिलाड़ियों को मौका मिला है. दरअसल इस लीग के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को जून महीने में इंग्लैंड का दौरा (IND vs ENG) करना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.

इस बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को देखकर कहीं ना कही ये स्पष्ट नजर आ रहा है कि मैनेजमेंट किस खिलाड़ी को टीम इंडिया की कमान सौंपना चाहती है और किन खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ना चाहती है. इस वक्त बीसीसीआई कप्तान के रूप में अभी भी एक दिग्खज चेहरे को अपनाने पर विश्वास रख रही है.

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर कप्तान होगा यह खिलाड़ी

बीसीसीआई ने जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी किया है, उसमें रोहित शर्मा को एक बार फिर से ए प्लस ग्रेड में मौका दिया गया है जिससे यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि ना तो बीसीसीआई उन्हें ड्राप करना चाहती है और ना ही रोहित शर्मा का संन्यास लेने का कोई प्लान है. इससे साफ है कि इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर एक बार फिर से भारत का नेतृत्व रोहित शर्मा करते नजर आएंगे.

हाल ही में एक पॉडकास्ट में भी रोहित शर्मा ने इसे लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है लेकिन रोहित के लिए यह दौरा किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा क्योंकि उन्हें अपने आप को साबित करने के साथ ही भारत को इस सीरीज में जीत दिलानी होगी वरना हो सकता है कि आगे बीसीसीआई उन्हें कप्तानी से बाहर कर दे और टीम में भी मौका ना दे.

पुरानी हार को भूलना चाहेंगे रोहित

आपको बता दे कि पिछले चक्र में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिन्होंने 15 पारियों में केवल 164 रन बनाए थे. इतना ही नहीं रोहित की कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराया लेकिन इन सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए रोहित शर्मा को फिर से अपनी फॉर्म हासिल करने की जरूरत है ताकि नए चक्र के साथ वो एक नई शुरुआत कर सके.

बताया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कथित तौर पर बीसीसीआई के शिर्ष अधिकारियों के साथ रोहित ने चर्चा करते हुए इंग्लैंड सीरीज (IND vs ENG) खेलने की इच्छा व्यक्त की है.

Read Also: LSG vs DC Dream11 Prediction: करोड़पति बनने का मौका! ये 11 खिलाड़ी दिलाएंगे तगड़ी कमाई

Exit mobile version