टीम इंडिया (Team India) का वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद अगले कुछ महीनों तक का कार्यक्रम निर्धारित है। वर्ल्ड के तुरंत बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके साथ ही अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारत की तैयारियों का भी आगाज हो जाएगा।
मगर इस महत्वपूर्ण सीरीज से पहले बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा या उपकप्तान हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की अगुवाई नहीं करेंगे। उनके स्थान पर चयनकर्ता एक नया कप्तान नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं।
यह खिलाड़ी करेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की अगुवाई

दरअसल, पिछले कुछ समय से द्विपक्षीय टी20 सीरीज में रोहित शर्मा के स्थान पर दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ही टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर रहे थे। मगर वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। बताया जा रहा है कि उन्हें ठीक होने में लगभग 2 महीनों का समय लगेगा।
वहीं, रोहित शर्मा, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे अन्य सीनियर खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के बाद ब्रेक देना जरुरी होगा। ऐसे में चयनकर्ता सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंप सकते हैं। सूर्या को वर्ल्ड कप में ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है। ऐसे में वे अन्य खिलाड़ियों की तुलना में कम थके होंगे।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे ओपनिंग, तो धोनी का चेला बनेगा कप्तान
सूर्या का टी20 प्रारूप में शानदार है रिकॉर्ड

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव का टी20 प्रारूप में प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है। उन्होंने डेब्यू के बाद से ही लगातार बेहतरीन पारियां खेली हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 53 टी20 इंटरनेशनल में 46.02 की औसत और 172.7 के स्ट्राइक रेट से 1841 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 16 अर्द्धशतक निकले हैं।
आपको बता दें कि भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापट्न्नम में, दूसरा मुकाबला 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में, तीसरा 28 नवंबर को गुवाहाटी में, चौथा मैच 1 दिसंबर को नागपुर में, जबकि पांचवां और आखिरी मैच 3 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप फाइनल को 10 मिनट में ऐतिहासिक बनाएगी भारतीय वायु सेना, लड़ाकू विमानों से दिखाएंगी करतब, BCCI ने किया इंतजाम