Team India: भारतीय क्रिकेट में कप्तानी को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। रोहित शर्मा पहले ही टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं और अब वनडे भविष्य को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे सीरीज़ शायद रोहित का आखिरी वनडे अभियान हो सकता है। हालांकि बीसीसीआई और खुद रोहित ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन फैन्स और एक्सपर्ट्स पहले से ही सोचने लगे हैं कि उनकी जगह टीम इंडिया (Team India) की कमान किसे मिलेगी।
श्रेयस को नहीं मिलेगी जिम्मेदारी?
शुरुआती दौर में श्रेयस अय्यर का नाम सबसे आगे माना जा रहा था। कयास लगाए जा रहे थे कि बोर्ड उन्हें ही नई जिम्मेदारी सौंप सकता है। इसी तरह शुभमन गिल, जो हाल ही में भारत के टेस्ट कप्तान बने हैं, उन्हें भी इस दौड़ का मजबूत दावेदार माना जा रहा था। लेकिन अब खबरें सामने आई हैं कि बीसीसीआई फिलहाल इन दोनों विकल्पों पर गंभीरता से विचार नहीं कर रहा है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए झटका, शुभमन गिल का Yo-Yo टेस्ट नाकाम, जानें आगे क्या होगा
सुरेश रैना ने बताया असली उम्मीदवार
पूर्व भारतीय स्टार बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि रोहित शर्मा के बाद अगर कोई खिलाड़ी वनडे टीम की कमान संभालने के काबिल है, तो वह हार्दिक पांड्या हैं। रैना के मुताबिक हार्दिक में ऑलराउंडर होने के साथ-साथ वो नेतृत्व क्षमता भी है, जो उन्हें खास बनाती है। उन्होंने कहा कि पांड्या की झलक उन्हें कपिल देव जैसी लगती है, जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच का पासा पलटने की ताकत रखते थे।
रैने ने की जमकर तारीफ
रैना ने यह भी कहा कि हार्दिक पांड्या बेहद पॉजिटिव कप्तान हैं और मैदान पर जिस तरह से साथियों से बातचीत करते हैं, उसमें उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की झलक दिखाई देती है। उनकी ऊर्जा, आत्मविश्वास और खिलाड़ियों पर भरोसा करने का तरीका उन्हें अलग बनाता है। ऐसे में अगर रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से संन्यास लेते हैं, तो सबसे बड़ा दावेदार न अय्यर होंगे, न गिल बल्कि हार्दिक पांड्या होंगे, जो टीम इंडिया (Team India) को नई दिशा दिखा सकते हैं।