Posted inक्रिकेट

33 साल की उम्र में इस खिलाड़ी के मन में जागी देशभक्ति, अचानक अमेरिका छोड़ भारत के लिए खेलने का लिया फैसला

This Player Will Leave America And Play For India
India

India: क्रिकेट को दुनिया अगर कहीं सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, तो वो है भारत। इस खेल के प्रति यहां हर उम्र वर्ग के लोगों में दीवानगी है। यही वजह की लगभग 150 करोड़ की आबादी वाले इस देश में अधिकतर युवा प्रोफेशल क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं। मगर कुछ मुट्ठी भर खिलाड़ियों का ही यह सपना पूरा हो पाता है।

ऐसे में कई प्रतिभाशाली प्लेयर्स भारत (India) छोडकर दूसरे देश के लिए खेलना शुरू कर देते हैं। मगर इसके बाद वे कभी इंडिया वापस नहीं आ पाते। हालांकि, अब एक भारतीय मूल के खिलाड़ी ने वापसी करने का मन बना लिया है।

यह खिलाड़ी करेगा वापसी

Team India

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय मूल (Indian Origin) के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने अब वतन वापसी का मन बना लिया है। वे इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने आगामी मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाया है, जिसे बीसीसीआई ने स्वीकार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: 10 साल की हिन्दू लड़की के साथ हुई दरिंदगी, पहले किया किडनैप, फिर अधेड़ उम्र के शख्स से करवाया निकाह

वर्ल्ड कप में दिखाया बढ़िया प्रदर्शन

Saurabh Netravalkar

33 साल के सौरभ नेत्रवलकर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के लिए खेले 6 मैचों में 6 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 6.63 की किफायती इकॉनमी से रन खर्च किए। आपको बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारत (Team India) ने लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप भी खेला है। मगर इसके बाद सीनियर टीम में मौका नहीं मिलने पर उन्होंने यूएसए जाकर सॉफ्टवेर इंजीनियर की नौकरी शुरू कर दी और क्रिकेट खेलना भी जारी रखा।

इस दिन होगा मेगा ऑक्शन

Ipl Auction

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित होना है। यहां केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन समेत सौरभ नेत्रवलकर जैसे खिलाड़ियों की किस्मत पर 10 अलग – अलग फ्रेंचाइजियों बोली लगाएंगी।

यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा के फेयरवेल मैच की हुई घोषणा, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे अपना अंतिम मैच

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version