Posted inक्रिकेट

शिवम मावी एशियन गेम्स 2023 से हुए बाहर, 150KMPH की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले RCB के इस खूंखार खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

Fatima Sana Shaikh Belongs To The Pandit Family, Now Has An Affair With Aamir Khan

Asian Games 2022: इस साल होने वाले एशियन गेम्स 2022 (Asian Games 2022) में पहली बार टीम इंडिया (Team India) भाग लेने वाली है,एशियन गेम्स 2022 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा जुलाई में ही कर दी गई थी। अब टीम इंडिया के के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है,टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) चोट के चलते एशियन गेम्स 2022 से बाहर हो गए है,ऐसे में टीम इंडिया के टीम प्रबंधन ने अब शिवम मावी की जगह टीम में आरसीबी के एक धाकड़ तेज गेंदबाज को टीम इंडिया में जगह दी है। आगे हम उसी खिलाड़ी के बारें में बताने वाले है,जिसका चयन टीम इंडिया के एशियन गेम्स 2022 (Asian Games 2022) के स्क्वाड में हुआ है।

आरसीबी का यह खिलाड़ी हुआ टीम इंडिया में शामिल

Akash Deep

एशियन गेम्स 2022 (Asian Games 2022) के टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) चोट के चलते बाहर हो गए है,जिसके चलते उनकी जगह टीम इंडिया के स्क्वाड में आरसीबी की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) को टीम इंडिया के एशियन गेम्स 2022 के स्क्वाड में शामिल किया गया है,आकाश दीप एक शानदार तेज गेंदबाज है। एशियन गेम्स 2022 का आयोजन चीन में 23 सितंबर से 7 अक्टूबर 2023 के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में सीधे नाकाउट स्टेज के लिए क्वालफाइ है।

यह भी पढ़े,,VIDEO: श्रीलंका में विराट कोहली के साथ हुआ बड़ा हादसा! एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया में उथल-पुथल

आकाशदीप का टी20 करियर

Akash Deep

आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) का टी20 करियर शानदार रहा है,उन्होंने टी20 में अब तक 34 मुकाबलें खेले है,जिसमे उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 39 विकेट हासिल किए है। आकाश दीप का आईपीएल की एक पारी में सबसे बेस्ट प्रदर्शन 35 रन देकर 4 विकेट है। आकाश दीप की गेंदों सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नही होता है। आकाश दीप को एशियन गेम्स 2022 (Asian Games 2022) में शिवम मावी (Shivam Mavi) की जगह टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल करके चयनकर्ताओं ने उन्हे एक सुनहरा मौका दिया है। एशियन गेम्स 2022 में अगर उन्हे टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिलता है,तो आकाश दीप कमाल कर सकते है।

यह भी पढे,,नाइट क्लब में प्रियंका चोपड़ा के साथ शारीरिक संबंध के बनाने के लिए एक महिला पड़ गई थी पीछे, पीछा छुड़ाने के लिए करना पड़ा था ये दिल दहला देने वाला काम 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version