Team India : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के समाप्त होने के तुरंत बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के 15 सदस्यी दल में शामिल ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। इसी बीच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के इस सीरीज में खेलने को लेकर खबर आ रही है जो पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है। आगे हम आपको उस खिलाड़ी के बारें विस्तार से बताएंगे।
Team India में शामिल हो सकता है यह खिलाड़ी

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के समाप्त होने के तुरंत बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हो सकती है,जो लंबे अंतराल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जिनको बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी के लिए जाना जाता है दीपक चाहर है।
दीपक पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। अब ऐसी कहबर आ रही है की दीपक चहर 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हो सकते है।
चोटों से परेशान रहते है Deepak Chahar

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोट के चलते अक्सर टीम इंडिया (Team India) से बाहर रहते है,पिछली बार भी चोटिल होने की वजह से ही उन्हे टीम इंडिया से बाहर किया गया था। दिसंबर 2022 में भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज के दौरान दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल हो गए थे,जिसके बाद उन्हे टीम से बाहर कर दिया गए था।
उसके बाद आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कई मुकाबलों में चोट के चलते उन्हे बाहर बैठना पड़ा था। अब ऐसी खबरें आ रही है की दीपक चाहर (Deepak Chahar) पूरी तरह से फिट हो चुके है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा हो सकते है।