Posted inक्रिकेट

आशिक मिजाज है RCB का ये खिलाड़ी, 28 की उम्र में बनने वाला है बिन ब्याहा बाप

This Rcb Player Is Going To Become Unmarried At The Age Of 28
This RCB player is going to become unmarried at the age of 28

RCB: आजकल लोगों को न तो उम्र की चिंता है और न ही समाज का डर। कई लोग ऐसे भी हैं जो शादी से पहले मां या पिता बनने में बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाते। अगर एक सामान्य परिवार की बात करें तो शर्म के मारे वो अपनी गर्भवती बेटी की शादी जल्दी ही कर देते हैं.

लेकिन हाई प्रोफाइल लोग बिल्कुल बेफिक्र रहते हैं, उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। तो चलिए जानते हैं कौन है ये आरसीबी (RCB) का खिलाड़ी (Player) जो इतना रोमांटिक है कि बिना शादी किए ही महज 28 साल की उम्र में पिता बनने जा रहा है.

RCB का ये खिलाड़ी बनने वाला है बाप

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ में शान से जगह बनाने वाली आरसीबी (RCB) को बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट्स की मानें तो उसके ओपनिंग बल्लेबाज फिल साल्ट प्लेऑफ नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह पिता बनने वाले हैं. यह खिलाड़ी (Player) पिछले दो मैचों में भी नहीं खेला था.

यह खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नहीं खेल पाया था क्योंकि उसे बुखार था और अब यह खिलाड़ी प्लेऑफ से बाहर होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट हैं और वह लीग मैच के बाद इंग्लैंड लौटने वाले हैं.

Also Read….रेप करने के बाद फरार हुआ एक्टर, नंबर भी बदला और…… पुलिस भी नहीं पा रही ढूंढ

कौन है Player की गर्लफ्रेंड

Phiil Salt With Girlfriend Abi Mclaven

बता दें की आरसीबी (RCB) के फिल साल्ट की गर्लफ्रेंड का नाम एबी मैक्लेवेन है, ये दोनों पिछले पांच सालों से रिलेशनशिप में हैं. दोनों की पहली मुलाकात साल 2020 में हुई थी। ये कपल अपनी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग के लिए जाना जाता है, हालांकि ये अपनी पर्सनल लाइफ को ज्यादा पब्लिक नहीं करते हैं.

एबी मैकइल्वेन एक स्वतंत्र वर्चुअल सहायक के रूप में काम करती हैं और सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट रणनीति और व्यवसाय परामर्श में विशेषज्ञ हैं. मैकइल्वेल मैनचेस्टर, इंग्लैंड में रहते हैं और उन्होंने नॉटिंघम ट्रेंट विश्वविद्यालय से भूमि उपयोग योजना एवं विकास में डिग्री प्राप्त की है.

प्राइवेट लाइफ रखना बेहद पसंद

Phil Salts Girlfriend

आरसीबी (RCB) के फिल साल्ट की गर्लफ्रेंड एबी मैक्लेवेन अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करती हैं, लेकिन वह अक्सर फिल साल्ट के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिससे उनके बीच के गहरे रिश्ते का पता चलता है.

उनकी ये तस्वीरें फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं और दोनों के बीच की केमिस्ट्री कमाल की है. अब मैकएलवेन साल्ट के बच्चे की मां बनने वाली हैं और संभव है कि इसके बाद दोनों जल्द ही शादी भी कर लें।

आरसीबी को लगा झटका

अगर साल्ट प्लेऑफ नहीं खेलते हैं तो यह आरसीबी (RCB) के लिए झटका होगा लेकिन टीम ने उनका बैकअप खिलाड़ी (Player) ढूंढ लिया है। साल्ट ने अपनी टीम में न्यूजीलैंड के ओपनर टिम सीफर्ट को शामिल किया है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है, हाल ही में सीफर्ट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी।

Also Read…37 की उम्र में टीम इंडिया में वापसी, संन्यास की कगार पर खड़ा ये खिलाड़ी फिर करेगा इंग्लैंड में धमाका

Exit mobile version