Posted inक्रिकेट

14 गेंद और 66 रन.., IPL 2024 से पहले RCB के इस स्टार खिलाड़ी ने उठाया गर्दा, 259 के स्ट्राइक रेट से खेली करिश्माई पारी 

This-Rcb-Player-Played-An-Aggressive-Inning-Gave-A-Sing-Of-Come-Back-Before-Ipl-2024

IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सभी टीमें ट्रेड विंडो का इस्तेमाल कर रही हैं। आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL Auction 2024) 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रही है. यह पहली बार होगा जब आईपीएल की नीलामी विदेशी धरती पर होगी. लेकिन इन सबके बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टीम के एक खिलाड़ी ने तूफानी पारी खेलकर अपनी बल्लेबाजी का परिचय दिया है. यह खिलाड़ी पिछले सीजन में चोट के कारण टीम में शामिल नहीं हो सका था. इस खिलाड़ी ने अब विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल की पारी खेली है और आईपीएल में वापसी के संकेत दिए हैं.

IPL 2024 में वापसी के दिए संकेत

दरअसल इस समय विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जा रही है. यह मैच नागालैंड और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया. इस मैच में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नागालैंड की टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और पूरी टीम 132 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रनों का पीछा करने उतरे. मध्य प्रदेश की ओर से रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने बल्लेबाजी की शुरुआत की. आपको बता दें कि रजत पाटीदार आईपीएल में आरसीबी (RCB) टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने इस मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 27 पारियों में 70 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए और 259.26 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इसके साथ ही उन्होंने अगले आईपीएल.

आईपीएल 2022 खेली थी शानदार पारी

रजत परिदार (Rajat Patidar) ने आईपीएल 2022 में बहुत शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने आठ मैचों में 55.50 की औसत से 333 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक भी निकले. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन है. उन्होंने साल 2021 में आईपीएल डेब्यू किया था. लेकिन चोट के कारण वह आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे. इस चोट के लिए उन्हें विदेश में सर्जरी करानी पड़ी। आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्री-सीजन कैंप के दौरान उन्हें एड़ी में चोट लग गई थी.

यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ के पीछे हाथ धोकर पड़ गया ये खिलाड़ी, हर बार करा देता रन आउट, करियर खत्म करके ही लेगा चैन

विजय हजारे ट्रॉफी में गरजा हार्दिक पांड्या के चेले का बल्ला, गेंदबाजों के उड़ाए परखच्चे, चौके-छक्कों की मदद से कूटे 125 रन 

Exit mobile version