This Senior Indian Bowler Is Going To Return In The T20 Series Against Australia Has Taken More Than 300 Wickets

Team India: भारतीय टीम ने इस समय आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में धमाल मचा रखा है। उन्होंने अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है। बता दें कि टीम इंडिया (Team India) ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उनका आखिरी लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ होगा। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पांच टी20 मैचों की श्रंखला खेलने उतरेगी। भारत में ही इसका आयोजन किया जाएगा। इस सीरीज के लिए कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान कर दिया गया है। इसी बीच, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के लिए भारत के स्क्वॉड में एक धाकड़ गेंदबाज की वापसी होने जा रही है।

Team India में शामिल होगा ये धाकड़ गेंदबाज

Team India
Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें वर्ल्ड कप 2023 के बाद पांच टी20 मैचों की श्रंखला के लिए आमने-सामने होंगी। बता दें कि विश्व कप 2023 से पहले दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। टीम इंडिया (Team India) ने इसे 2-1 से अपने नाम कर लिया था। टी20 सीरीज के लिए भारत के स्क्वॉड में अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को शामिल किए जाने की संभावना है। दरअसल कुछ प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों की रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई उन्हें एक आखिरी मौके देना का सोच रही है। बता दें कि भुवी ने हाल ही में सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए सात मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें: “इससे बेहतर पारी इतिहास में कभी नहीं हुई” ग्लैन मैक्सवेल की एतिहासिक पारी पर सचिन से लेकर विराट ने कहीं बड़ी बात

लंबे समय से नहीं खेला है कोई अंतराष्ट्रीय मैच

Bhuvneshwar Kumar Australia Series
Bhuvneshwar Kumar Australia Series

टीम इंडिया (Team India) के स्विंग के सरताज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लंबे समय बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। दरअसल विश्व कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें मौका दिए जाने की खबरें आ रही हैं। ऐसा वाकई होता है तो यह भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर होगी। गौरतलब है कि 33 वर्षीय इस गेंदबाज ने काफी सारे मौकों पर अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम को मुकाबले जिताए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश से आने वाले भुवी ने साल 2022 के बाद भारत के लिए कोई भी अंतराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है।

 

मोहम्मद शमी की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां