Cricket: क्रिकेट (Cricket) जगत में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने बल्ले से इस कदर तहलका मचाया है कि गेंदबाजों की रूह कांप गई हो. आज हम श्रीलंका के ऐसे ही एक महान बल्लेबाज की बात करने जा रहे हैं जिनके हाथों में बल्ला देखकर ही गेंदबाज थर-थर कांपने लगते थे, क्योंकि उन्हें पता होता है कि वह दुनिया के चाहे कितने भी बड़े गेंदबाज क्यों ना हो, इस खिलाड़ी के आगे उनकी पिटाई होनी तय है.
श्रीलंका के इस धुरंधर खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक ऐतिहासिक पारी खेलने का काम किया है, जिन्होंने हर गेंद पर चौके- छक्के के साथ गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी. अपनी इस ऐतिहासिक पारी के दौरान श्रीलंका के इस धुरंधर खिलाड़ी ने न जाने कितने रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का काम किया है.
Cricket: इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने ठोके 374 रन
हम यहां श्रीलंका क्रिकेट (Cricket) टीम के जिस महान खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं महेला जयवर्धन है जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान तिहरा शतक लगाने का काम किया. अगर वह थोड़े समय और क्रिज पर रूक जाते तो वह जरूर चौहरा शतक लगा देते. उन्होने 572 गेंदों का सामना करते हुए 374 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान महेला जयवर्धन ने 43 चौके और एक छक्के लगाए जिन्होंने 65.38 के स्ट्राइक रेट से साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी.
श्रीलंका के इस खिलाड़ी (Cricket) की यह तूफानी पारी तब सामने आई जब टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए तब उन्होंने कुमार संगकारा के साथ मिलकर यह बेहतरीन पारी खेली. इस मुकाबले में महेला जयवर्धन से पहले कुमार संगाकरा ने 287 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को मोमेंटम प्रदान किया. इन दोनों खिलाड़ियों के बाद टीम का कोई बल्लेबाज फॉर्म में नजर नहीं आया.
Cricket जगत में मचा हंगामा
आपको बता दे कि साल 2006 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम श्रीलंका दौरे पर पहुंची. पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहले इनिंग में 169 और फिर 434 रन बनाएं. उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि श्रीलंका की टीम 756 का मजबूत स्कोर बना पाएगी जहां श्रीलंका की टीम ने 153 रन और एक इनिंग से इस मुकाबले को अपने नाम किया जिसमें साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई.
जयवर्धन को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
श्रीलंका की तरफ से कप्तान महेला जयवर्धन ने जो 374 रन की तूफानी पारी खेली, उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जो अपनी टीम के लिए जीत के सबसे बड़े हीरो रहे. अगर यह खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में अपनी टीम के लिए समय देकर नहीं खेलते तो शायद यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के पक्ष में चला जाता.
Read Also: IPL 2025: काव्या मारन के दुश्मन बने उनकी ही टीम के 2 खिलाड़ी, हर मैच में जानबूझकर गंवा रहे हैं विकेट