&Quot;अगर वो श्रीलंका में खेलने आया तो उसपर पत्थर फेंके जाएंगे&Quot; इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने शाकिब अल हसन को दी धमकी
This Sri Lankan player threatened Shakib Al Hasan

Shakib Al Hasan: सोमवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मुकाबला काफी विवादित रहा। श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को जब बल्लेबाजी स्टांस लेते समय थोड़ा सा एक्स्ट्रा समय लगा, तो बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की अपील पर उन्हें टाइम आउट करार दे दिया गया। इससे श्रीलंकाई खिलाड़ी काफी गुस्से में नजर आए और मुकाबला खत्म होने के बाद दोनों देशों के खिलाड़ियों ने आपस में हाथ भी नहीं मिलाए।

मगर अब बात काफी आगे बढ़ गई है। एक श्रीलंकाई खिलाड़ी ने शाकिब को कभी भी श्रीलंका नहीं आने की सलाह दी है। उनका कहना है कि अगर बांग्लादेशी कप्तान उनके देश आए तो उन्हें पत्थर से मारा जाएगा।s

एंजेलो मैथ्यूज के परिवार ने दी Shakib Al Hasan को धमकी

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

सोमवार को मैच में घटी घटना के बाद एंजेलो मैथ्यूज के भाई ट्रेविन मैथ्यूज, जिन्होंने क्लब स्तर पर क्रिकेट भी खेला है काफी नाराज हैं। उन्होंने शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को श्रीलंका नहीं आने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर शाकिब द्विपक्षी सीरीज या लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने आते हैं, तो फैंस उनपर पत्थरबाजी कर सकते हैं। ट्रेविन ने इस मामले पर एक अखबार से बात करते हुए कहा,

“हम बहुत निराश हैं। बांग्लादेशी कप्तान में कोई खेल भावना नहीं है और उन्होंने सज्जनों के खेल में सज्जनता नहीं दिखाई। हमने बांग्लादेश के कप्तान से और उनकी टीम के बाकी सदस्यों से इस हरकत की कभी उम्मीद नहीं की थी। शाकिब का श्रीलंका में स्वागत नहीं है। अगर वह कोई अंतरराष्ट्रीय या एलपीएल मैच खेलने के लिए यहां आते हैं, तो उन पर पत्थर फेंके जाएंगे, या हो है उन्हें प्रशंसकों की झुंझलाहट का सामना करना पड़े। एंजेलो निर्धारित समय में अपनी क्रीज के भीतर थे, लेकिन जब उनके हेलमेट का पट्टा टूट गया तो इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी।”

यह भी पढ़ें: इब्राहिम जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाया धमाल, महज़ इतने गेंदों में शतक ठोक रचा इतिहास

एंजेलो मैथ्यूज को दिया गया था ‘टाइम आउट’ करार

Angelo Mathews
Angelo Mathews

आपको बता दें कि एंजेलो मैथ्यूज बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में हेलमेट संबंधी समस्याओं के कारण दो मिनट के भीतर गेंद नहीं खेल पाए, जिसके बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को टाइम आउट करने के लिए अम्पायर से जबरदस्त अपील की थी। अम्पायर ने उनसे अपील वापस लेने के लिए भी पूछा, लेकिन शाकिब नहीं माने और मैथ्यूज को बिना एक भी गेंद खेले पवेलियन लौटना पड़ा।

मैथ्यूज ने शाकिब (Shakib Al Hasan) को भी हेलमेट की परेशानी के बारे में काफी समझाया, लेकिन इसका कुछ फायदा नहीं होता और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ता है। इस घटना से मैथ्यूज काफी गुस्से में नजर आते हैं और सीमा रेखा पर अपना हेलमेट पटकते नजर आए। आपको बता दे कि इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहला वाकिया है, जब बल्लेबाज को टाइम आउट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: ग्लेन मैक्सवेल के दोहरा शतक से अफ़ग़ानिस्तान के खेमे में पसरा मातम, रोने जैसा मुंह बना बैठे अफ़ग़ान खिलाड़ी