Posted inक्रिकेट

केएल और पंत को पीछे छोड़ गया यह स्टार, Asia Cup 2025 में India का विकेटकीपर कौन?

This-Star-Left-Kl-And-Pant-Behind-Who-Will-Be-Indias-Wicketkeeper-In-Asia-Cup-2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर तैयारियां जोरो पर है। सितंबर के महीने में होने वाले इस मेगा इवेंट से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चाएं ज़ोरों पर हैं। फैंस ये जानने के लिए उत्सुक है कि भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी।

खासकर विकेटकीपर की भूमिका के लिए मुकाबला अब केएल राहुल, ऋषभ पंत के अलावा एक और दावेदार के इर्द-गिर्द घूमने लगा है। तो आइए आपको बताते है एशिया कप में भारत का विकेटकीपर कौन होगा?

Asia Cup 2025 में भारत का विकेटकीपर कौन होगा ?

Asia Cup 2025

दअरसल टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए एशिया कप का आयोजन इस बार टी20 फॉर्मेट में किया जा रहा है, ऐसे में भारत के विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन का पलड़ा भारी है। आपको बता दें, टी20 फॉर्मेट मे संजू सैमसन लगातार शानदार प्रदर्शन दिखा रहे है, वो न सिर्फ स्टंप के पीछे से बल्कि अपने बल्ले से भी धमाल मचा रहे है। ऐसे में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उनका विकेटकीपर के रूप में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: रोहित (कप्तान), गिल, कोहली, अय्यर, केएल….पहले ODI मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग हुई फिक्स

केएल, पंत को छोड़ा पीछे

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टी20 फॉर्मेट में ओपनर बनाया गया और वही से उन्होंने खुद को साबित कर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए दावेदारी ठोकी है। संजू ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और बैक टू बैक शतक भी जड़ा। जिसके चलते मेगा इवेंट के लिए उनके नाम पर भी चर्चा होने लगी है। इसके अलावा संजू सैमसन का टी20 में पंत और राहुल से बेहतर प्रदर्शन रहा है।

पंत ने अपने टी20 करियर में 76 मैचों में 1209 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। वहीं सैमसन को अबतक 42 मैच खेलने का मौका मिला है। जिसमें उन्होंने 861 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और  2 अर्धशतक निकले है। वही केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने 72 टी20 मैचों में 2265 रन बनाए है। जिसमें 2 शतक और 22 अर्धशतक शामिल है। राहुल के फॉर्म को देखते ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही उनकी टी20 फॉर्मेट ने वापसी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: शोएब मलिक के बाद अब ये पाकिस्तानी स्टार भी निकला बेवफा, लीक हुईं प्राइवेट PHOTOS से मचा बवाल”

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version