Player: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी अपनी समझदारी और बिज़नेस माइंडसेट के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई ब्रांड्स में निवेश किया है और खेलों से जुड़ी फ्रेंचाइजियों का हिस्सा बनकर यह साबित किया है कि एक खिलाड़ी सिर्फ खेल तक ही सीमित नहीं होता।
अब टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी (Player) ने भी उनके नक्शे कदम पर चलते हुए बड़ा कदम उठाया है और करोड़ों में अपनी ही टीम खरीद डाली है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी……
विराट कोहली के नक्शे कदम पर चला ये Player
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी (Player) की बात कर रहे है, वो टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हैं। आपको बता दें, राहुल अब प्राइम वॉलीबॉल लीग (PVL) की टीम गोवा गार्डियंस (Goa Guardians) के सह-मालिक (Co-owner) बन गए हैं। इस तरह उन्होंने मैदान के बाहर भी अपनी पारी शुरू कर दी है और करोड़ों रुपये का निवेश करके इस खेल में नई पहचान बनाने का फैसला किया है।
राहुल ने इस मौके पर कहा कि वॉलीबॉल हमेशा से उनके पसंदीदा खेलों में से एक रहा है और वह चाहते हैं कि यह खेल भारत में और ज्यादा लोकप्रिय हो।
🚨 KL RAHUL – The Co Owner of Goa Guardians in the Prime Volleyball league 🚨 pic.twitter.com/kY62zPM1tu
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 22, 2025
यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा के पास कितनी दौलत? IPL और BCCI से मिली बंपर कमाई, जानिए नेटवर्थ
मल्टी-स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा
PVL का चौथा सीज़न 2 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक हैदराबाद में खेला जाएगा, जहां गोवा गार्डियंस पहली बार लीग का हिस्सा बनने जा रही है। राहुल की एंट्री से इस टीम को काफी मजबूती मिलेगी और साथ ही लीग को भी बड़ा प्रमोशन मिलेगा। क्रिकेट के बड़े सितारे का किसी दूसरे खेल से जुड़ना इस बात का सबूत है कि भारतीय खिलाड़ी (Player) अब मल्टी-स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
विराट कोहली पहले ही अन्य खेलो में कर चुके है निवेश
इस कदम से यह साफ़ हो जाता है कि भारतीय क्रिकेटर अब केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं रहना चाहते। विराट कोहली ने पहले ही फुटबॉल और टेनिस जैसे खेलों में निवेश कर इस ट्रेंड की शुरुआत की थी। राहुल का इस लीग में प्रवेश न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे लीग और खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा साबित होगा।
विशेष रूप से युवा खिलाड़ियों (Player) के लिए यह अवसर अहम है। एक बड़े नाम के जुड़ने से उन्हें नई संभावनाएँ और मंच मिलेंगे। राहुल के निवेश से टीम की ताकत बढ़ेगी और लीग की लोकप्रियता में भी इजाफा होगा। भारत में वॉलीबॉल जैसे खेल को नई दिशा देने की उम्मीद अब और मजबूत हो गई है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W…..7 रन एक्स्ट्रा के और 8 रन पर पूरी टीम OUT, टी20 इंटरनेशनल मैच का बना भद्दा मजाक