Hardik Pandya : भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने कमाल के प्रदर्शन से कई बार भारतीय टीम को महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत दिलाई है। हाल ही में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को जीत दिलाने में भी हार्दिक का बड़ा योगदान रहा है, टूर्नामेंट के फाइनल में इन्होंने अंतिम ओवरों में कमाल की गेंदबाजी की और टीम को विजेता बनाने में विशेष भूमिका निभाई। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) के एक युवा ऑलराउंडर को लेकर यह चर्चा बड़ी तेजी से हो रही है की भविष्य में ये खिलाड़ी टीम में इनकी जगह ले सकता है।
ये खिलाड़ी ले सकता है Hardik Pandya की जगह
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों छुट्टियों पर चल रहे है। हाल के दिनों में उन्हे ग्रीस में देखा गया था। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में उन्होंने निजी कारणों के चलते भारतीय टीम से ब्रेक लिया था, इस सीरीज में भारतीय टीम को हार्दिक की बड़ी कमी खली।
इस बीच एक युवा खिलाड़ी को लेकर फैंस के बीच बड़ी तेजी से बातचीत चल रही है, यह कहा जा रहा है की युवा खिलाड़ी भविष्य में भारतीय टीम में हार्दिक की जगह ले सकता है। हम जिस युवा खिलाड़ी के बारें में बात कर रहे है वह युवा खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) है। जिन्होंने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए धमाल मचाया था।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी ने किया पूरी दुनिया पर राज, बेटे ने कटवाई उसकी नाक, 11 मैच में बनाए सिर्फ इतने रन
IPL 2024 में किया था कमाल
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2024 में नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने धमाल मचाया था। जिसके बाद जिम्बॉब्वे के विरुद्ध खेली गई 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भी नीतीश कुमार रेड्डी को भारतीय टीम के दल में चयनित किया गया था। सीरीज के ठीक पहले चोटिल होने की वजह से यह बाहर हो गए थे।
अगर हम नीतीश कुमार रेड्डी के आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 13 मैचों में 33.67 की औसत से 303 रन बनाएं था। वहीं गेंदबाजी करते हुए भारतीय खिलाड़ी ने 3 विकेट भी हासिल किए थे। इनके प्रदर्शन को देखने के बाद से ही फैंस का यह मानना है की यह खिलाड़ी भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह ले सकता है।
यह भी पढ़ें : Vinesh Phogat का दिल्ली पहुंचने पर हुआ शानदार स्वागत, साक्षी और बजरंग से मिलकर भावुक आईं नजर, गांव में भी होगा जश्न