This Strong Player Will Be Included In Team India Against New Zealand

टीम इंडिया (Team India) के लिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की शुरुआत जबरदस्त हुई है। रोहित एंड कंपनी ने गुरुवार को बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंद कर टूर्नामेंट में अपनी लगातार चौथी जीत दर की। इसके साथ ही भारत को अंक तालिका में स्थिति और मजबूत हो गई है।

अब नीली जर्सी वाली टीम को अपना अगला मैच धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। संभावना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी पत्नी के दोस्त को भी कीवी टीम के खिलाफ मुकाबले से बाहर कर सकते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India से ड्रॉप होगा यह खिलाड़ी

Team India

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार, 22 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हम बात कर रहे हैं शार्दुल ठाकुर की, जो पिछले तीन मुकाबलों से लगातार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन रहे हैं, लेकिन बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।

शार्दुल ने वर्ल्ड कप 2023 में खेले तीन मुकाबलों में सिर्फ दो विकेट झटके हैं। उन्होंने अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ एक – एक विकेट हासिल किया। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका प्लेइंग इलेवन से बाहर होना लगभग तय है। आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे के पर मजेदार अंदाज में कमेंटबाजी करते दिखे हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: रवींद्र जडेजा ने लपका हवाई छलांग लगाकर अद्भुत कैच, फिर फिल्डिंग कोच ने भी ठोक दिया सलाम

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को वर्ल्ड कप 2023 में अब तक अपना जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में संभावना है कि 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वे एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं। साथ ही शमी वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले जबरदस्त फॉर्म में थे, जिसका फायदा उठाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट काफी उत्साहित होगा।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में जबरदस्त फॉर्म दिखाई थी। उन्होंने दो मैचों में 7 विकेट चटकाकर अपनी योग्यता साबित की। धर्मशाला में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। ऐसे में शमी कीवी बल्लेबाजों के खिलाफी काफी कारगर साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर- हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर! अब ये खूंखार खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में रिप्लेस