IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। प्लेऑफ की तस्वीर भी लगभग साफ हो गई है। आपको बता दें, 25 मई को आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। जहां टॉप की दो टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी, और फिर उनमें से एक बन जाएगी इस सीजन की चैंपियन। अब फाइनल में खेलने वाली दूसरी टीम कौन होगी, ये तो वक्त बताएगा। लेकिन जो टीम उसे हराकर आईपीएल 2025 (IPL 2025) का खिताब जीतेगी उसके नाम का फैसला तो पहले ही हो चुका है।
पहले ही हुआ फैसला
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का ताज किस टीम का होगा, उसका फैसला पहले ही हो चुका है। उस टीम के नाम पर मुहर आज नहीं बल्कि 16 अप्रैल को ही लग चुकी है। और ऐसा हम नहीं बल्कि आईपीएल का इतिहास और उससे जुड़े आंकड़े कह रहे हैं। अब आप सोचेंगे कि 16 अप्रैल को ऐसा क्या हुआ, जिसने आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम पर मुहर लगा दी? और, वो टीम कौन सी है जो इस सीजन की चैंपियन बन सकती है? तो इन दोनों के तार एक बल्लेबाज के जीरो पर आउट होने से जुड़े हुए हैं। जी हां और वो बल्लेबाज हैं करुण नायर। इस सीजन करुण दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि क्या इस बार उनकी टीम ही आईपीएल चैंपियन बन रही है? जी नहीं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में आखिरी बार नजर आएगा ये खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेगा Team India की जर्सी
इस टीम के नाम होगी IPL 2025 की ट्रॉफी
चैंपियन टीम के तार भले ही करुण नायर के जीरो पर आउट होने से जु़ड़े हैं मगर जो टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) का खिताब जीतने वो है, वह दिल्ली कैपिटल्स नहीं बल्कि वो मुंबई इंडियंस की टीम है। आपको बता दें, आईपीएल का इतिहास गवाह है कि जब-जब करुण नायर जीरो पर आउट हुए हैं, मुंबई इंडियंस उस-उस सीजन में चैंपियन बनकर उभरी है।
क्या कहता है इतिहास
आईपीएल के इतिहास पर नजर डाले तो वर्ष 2013, 2017 और 2020 के आईपीएल में भी करुण नायर इसी तरह से एक इनिंग में बिना खाता खोले चलते बने थे। और उसमें चैंपियन कौन टीम बनी थी, ये बताने की जरूरत नहीं। ऐसे में यह पीकहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी मुंबई इंडियंस के नाम पर चैंपियन टीम की मुहर लग सकती है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि मुंबई इंडियंस इस सीजन खिताब जीतने में कामयाब होती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट की दुनिया में तूफान, IPL 2025 के बीच दो टीमों पर गिरा गाज, सस्पेंड कर दी गईं फ्रेंचाइज़ी