किसान आंदोलन लगातार जारी है। किसान अपनी मांगों को पूरा करने के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और पीछे हटने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है। किसान आंदोलन में शामिल होने वाले हरियाणा राज्य के एक किसान रविंद्र लांबा के ट्रैक्टर ट्राली, जो किसी वैनिटी वैन से कम नहीं है।
हरियाणा राज्य के रतिया के रहने वाले किसान रविंद्र लांबा ने आंदोलन के बीच में ही यह आलीशान ट्राली खास अपने लिए ही तैयार करवाई है।
ट्रैक्टर ट्रॉली के भीतर सुविधा की हर चीजें मौजूद
रविंद्र लांबा की ट्रॉली बेहद शानदार है। इस के अंदर टीवी, गद्दे, रूम हीटर जैसे कई अन्य सामान मौजूद है। ट्राली के बाहर फर्स्ट एड बॉक्स, गैस गीजर, पानी की टंकी और पोर्टेबल टॉयलेट भी मौजूद है। इन की यह ट्राली हर तरह की जरूरी सुविधाओं से सुसज्जित की गई है।
बहुत ही शौकीन है रविंद्र लांबा
ट्रैक्टर ट्रॉली में बिजली के लिए डबल बैटरी इन्वर्टर और डीजल और पेट्रोल से चलने वाले जनरेटर भी लगवाए गए हैं। किसान आंदोलन में शामिल हुए रविंद्र लांबा ने बताया कि,। ‘ वह 25 एकड़ में गेहूं और धान की फसल लगाते हैं। अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पाई-पाई बचा कर अपने शौक पर खर्चा करते हैं’। किसान रविंद्र ने बताया कि, वह बहुत ही ज्यादा शौकीन है। वह अपने शौक को पूरा करने के लिए काफी मेहनत भी करते हैं।
जब तक मांग पूरी नहीं होती, प्रदर्शन जारी रहेगा- रविंद्र
हरियाणा राज्य के किसान रविंद्र लांबा ने बताया कि, इस ट्रैक्टर ट्रॉली के अंदर 55 इंच की टी वी है और साथ ही साथ पंखे भी लगवाए गए हैं। अंदर से यह ट्राली ट्रैक्टर बेहद शानदार दिखाई दे रही हैं। रविंद्र ने किसान आंदोलन में हिस्सा लिया हुआ है और काफी दिनों से इस आंदोलन में शामिल है। उन्होंने कहा कि, जब तक सरकार किसानों की मांग पूरी नहीं करती है, तब तक वह पीछे हटने वाले नहीं हैं और इसी तरह से प्रदर्शन लगातार जारी रखेंगे।