Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब महज एक सप्ताह बाकी है। इस मेगा इवेंट के लिए सभी आठों टीमों ने अपनी कमर कस ली है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत साल 1998 में हुई थी। उसके बाद ICC इस टूर्नामेंट का कुल आठ बार आयोजन करवा चुका है जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया ने दो-दो बार खिताब जीता है।
इन सब के बीच आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जिनका बल्ला इस टूर्नामेंट के ज्यादातर मौकों पर खामोश रहा हैं। इतना ही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में उनका रिकॉर्ड हिटमैन रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी ज्यादा खराब रहा है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…
Champions Trophy में फ्लॉप का टैग लेकर बैठा है ये खिलाड़ी
विश्व क्रिकेट के दिग्गज सौरव गांगुली, कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ियों ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में बहुत बढ़िया औसत के साथ रन बनाए हैं। मौजूदा समय के टॉप क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा भी इस टूर्नामेंट के इतिहास में खूब सारे रन बटोर चुके हैं। मगर जब-जब सचिन तेंदुलकर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में खेले वह अधिकांश मौकों पर फ्लॉप साबित हुए है।
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित- विराट से खराब रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बनाए हैं, उन्होंने 10 मैचों में 701 रन बनाए थे। उनके अलावा विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में 88 के शानदार औसत से खेलते हुए 529 रन बना चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा के नाम भी 10 चैंपियंस ट्रॉफी मैचों में 53.44 के औसत से 481 रन हैं।
बाकी खिलाड़ियों की तुलना में तेंदुलकर के आंकड़ों पर नजर डालें तो वो कुछ खास नहीं है। उन्होंने अपने करियर में 16 चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेले, जिनमें वो मात्र 36.75 के औसत से 441 ही रन बना सके। इन 16 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक और एक ही अर्धशतकीय पारी निकली। इस टूर्नामेंट के इतिहास में टॉप भारतीय बल्लेबाजों की तुलना में सचिन का रिकॉर्ड बेहद खराब है।
सचिन तेंदुलकर वनडे करियर
सचिन तेंदुलकर के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में 463 मैच खेले और 18,426 रन बनाए। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 49 शतक लगाए। 24 फरवरी 2010 को सचिन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, आखिरी मैच में जीरो पर आउट होकर किया अलविदा