Posted inक्रिकेट

“उनकी हमेशा से समस्या रही है..” रोहित शर्मा की घटिया फॉर्म को लेकर WTC फाइनल से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने उठाए सवाल 

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया के पास आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 10 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की कोई ट्रॉफी जीतने का शानदार अवसर बना हुआ है। डब्ल्यूटीसी फाइनल 2021 में भारत को न्यूजीलैंड की टीम के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी, मगर यदि इस बार टीम को ये ट्रॉफी अपने नाम करनी है तो हर फील्ड में बेहतरीन खेल दिखाना पड़ेगा। आने वाली 7 जून से शुरू होने वाले इस महा मुकाबले से पहले एक दिग्गज क्रिकेटर ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मौजूदा फॉर्म को लेकर बेहद ही खास बयान दे दिया है।

शर्मा की फॉर्म पर उठे सवाल

Rohit Sharma

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल से पहले कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर एक शो के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि,

“शर्मा के लिए टेस्ट क्रिकेट के सबसे रोमांचक फॉर्मेट में से एक है। इसी कारण हमें उनके आईपीएल फॉर्म पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है।”

संजय मांजरेकर ने आगे यह भी कहा कि,

“पिछले आईपीएल सीजन यानि 2022 में भी रोहित शर्मा का फॉर्म अच्छा नहीं था, मगर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले मुकाबले में ही शतक लगा दिया था। मैं तो कहूँगा कि उनके लिए टेस्ट क्रिकेट सबसे रोमांचक फॉर्मेट में से एक है जैसे पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए हमेशा से रहा है। टेस्ट क्रिकेट में रोहित की बल्लेबाजी बेहद शानदार हैं।”

संजय ने बताई रोहित की दिक्कत

Rohit Sharma

गौरतलब है कि इस दौरान संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा कि परेशानी के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि,

“इस फॉर्मेट में हमने शर्मा को अक्सर एक समस्या से जूझते हुए देखा हुआ है, ओर वो है पुल शॉट। शर्मा कई बार अपने सबसे फेवरेट पुल शॉट खेलते हुए आउट हो जाते हैं।”

बता दें कि क्रिकेट के हर प्रारूप में रोहित को आउट करने के लिए हमेशा ही विपक्षी टीम शॉर्ट बॉल का ही प्रयोग करते हैं, जिस पर रोहित अक्सर छक्का भी मारते हैं, मगर ज्यादा मौके पर वे आउट भी हो जाते हैं। रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 49 मैच खेले हैं और 45.66 की औसत के साथ केवल 3379 रन बनाए हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- शुभमन गिल नहीं बल्कि ये 5 खिलाड़ी भारत को बनाएंगे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता, जानिए कौन हैं 

रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या नहीं, बल्कि इस 23 साल के खिलाड़ी को BCCI बनाने जा रही तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान

Exit mobile version