Posted inक्रिकेट

ये दिग्गज लेगा BCCI में जय शाह की जगह, विराट कोहली से है पुराना नाता, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

This Veteran Will Replace Jay Shah In Bcci
Jay Shah

Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को निर्विरोध इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल का अगला अध्यक्ष चुन लिया गया है। वे ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल इसी साल 30 नवंबर को खत्म होगा। बार्कले ने खुद को अध्यक्ष पद की रेस से अलग कर लिया था, जिसके बाद 35 वर्ष के जय शाह (Jay Shah) को नया चेयरमैन लिया गया। हालांकि, अब बड़ा सवाल यह है कि बीसीसीआई में उनकी जगह कौन लेगा। आइये आपको बताते हैं कि वर्तमान मीडिया रिपोर्ट्स क्या कहती हैं।

यह दिग्गज लेगा Jay Shah की जगह

Jay Shah

बीसीसीआई के वर्तमान सचिव जय शाह (Jay Shah) 1 दिसंबर से आईसीसी के चेयरमैन का पद संभालेंगे। ऐसे में बीसीसीआई में उनकी जगह कौन लेगा यह बड़ा सवाल है। पिछले कुछ दिनों से ही शाह के नाम को आईसीसी अध्यक्ष के रूप में तय माना जा रहा था। यही वजह है कि बीसीसीआई के अगले सचिव के रूप में कई लोगों के नाम सामने आए। मगर इस रेस में सबसे आगे रोहन जेटली का नाम है, जो दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।

यह भी पढ़ें : फिर फ्लॉप हुआ राहुल द्रविड़ का बेटा, बार-बार कटा रहा है नाक, 5 रन बनाकर तोड़ा पिता का घमंड

कौन हैं रोहन जेटली?

Rohan Jaitley

रोहन जेटली एक एडवोकेट हैं और फ़िलहाल दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह दिवंगत बीजेपी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के बेटे भी हैं। वे भी डीडीसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं। अरुण जेटली विराट कोहली के भी काफी करीब थे, क्योंकि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली से ही की थी।

Jay Shah ने रचा इतिहास

Jay Shah And Rohit Sharma

आपको बता दें कि जय शाह (Jay Shah) सबसे आईसीसी के अध्यक्ष बनने वाले सबसे युवा शख्स हैं। उनके कार्यकाल में बीसीसीआई ने कई बड़े फैसले लिए। घरेलू क्रिकेट को प्रमोट करना हो या महिला खिलाड़ियों को सैलेरी बढ़ानी होगी। उन्होंने कई प्रशंसनीय काम करवाए। ऐसे में अब आईसीसी के साथ उनके कार्यक्रम में भी क्रिकेट के विकास की उमीदें की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें : ‘कुछ पता तो होता नहीं……’ केएल राहुल ने खोली टीम मालिकों की पोल, दिखाया आईपीएल का काला चेहरा

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version