इंटरनेशनल क्रिकेट में हर दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते नजर आते हैं पर आज हम एक ऐसे रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं, जिसे जानकर आपको आरसीबी (RCB) की याद आ जाएगी. किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि यह टीम इतनी बुरी तरह फ्लॉप हो जाएगी.
कुछ समय पहले आईपीएल के एक सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ी ताश के पत्ते की तरह धराशाई हो गए. आज हम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच हुए एक रोचक और दिलचस्प मुकाबले की बात करने जा रहे हैं जिसमें एक टीम ने ऐसा कारनामा किया कि हर किसी को आरसीबी की याद आ गई.
RCB: मात्र 35 रन पर ढे़र हुई ये टीम
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर क्रिकेट फैंस को विश्वास कर पाना मुश्किल हो जाएगा. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंची जहां दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की महिला टीम मात्र 35 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.
टीम की चार खिलाड़ी ऐसी रही जो बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गई. वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जो एक या पांच इस तरह के रन बनाकर बुरी तरह आउट हो गए और यह टीम 35 के स्कोर पर ऑल आउट होकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाती नजर आई.
ड्रॉ पर खत्म हुआ मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच मेलबर्न में हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जहां ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले इनिंग में 38 और फिर 202 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में जब इंग्लैंड की महिला टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो ऐसा लग रहा था कि खिलाड़ी अपने आप को पूरी से तैयार नहीं कर पाए.
पहली इनिंग में ही यह टीम 35 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई जहां ये मुकाबले ड्रॉ के साथ खत्म हुआ. इस मैच में देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया टीम भी पहले इनिंग में कुछ खास नहीं कर पाई थी लेकिन दूसरी इनिंग में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया पर इंग्लैंड की टीम दोनों ही इनिंग में फ्लॉप दिखी.