Posted inक्रिकेट

RCB के इस युवा बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में 81 गेंदों पर ठोके 132 रन, लगाए 9 चौंके और 6 छक्के

Rcb के इस युवा बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में 81 गेंदों पर ठोके 132 रन, लगाए 9 चौंके और 6 छक्के

RCB: भारत में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जा रही है. आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL Auction 2024) से पहले सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाह रहे हैं. टूर्नामेंट का एक मैच आज गोवा और नागालैंड के बीच खेला जा रहा है. गोवा की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के एक बल्लेबाज ने नागालैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और बहुत ही तेज अंदाज में शतक जड़ दिया है. अब उनकी बल्लेबाजी देखकर आरसीबी (RCB)  फ्रेंचाइजी काफी खुश है.

RCB के बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी

Suyash Prabhudesai

इस मैच में नागालैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन गोवा के बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया. गोवा ने पहले विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की. इसके बाद आरसीबी (RCB) के बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudessai) बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने आते ही अपने शॉट्स लगाने शुरू कर दिए. उन्होंने 81 गेंदों में नाबाद 132 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 9 चौके लगाए और 162.96 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. प्रभुदेसाई ने नागालैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई.

RCB ने प्रभुदेसाई पर जताया भरोसा

Suyash Prabhudesai

आरसीबी (RCB) फ्रेंचाइजी ने इस साल कुल 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इस रिलीज लिस्ट में कई बड़े नाम भी शामिल हैं. लेकिन आरसीबी ने बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudessai) को भरोसे के साथ रिटेन किया है और उन्होंने आईपीएल 2024 से पहले अपना फॉर्म दिखाया है। उन्होंने आईपीएल में 10 मैच खेले हैं और लगभग 11 की औसत से 102 रन बनाए हैं। आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में आरसीबी ने प्रभुदेसाई को उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपए में अपनाई टीम में शामिल किया था. आईपीएल 2024 में प्रभुदेसाई लगातार मैच खेलते दिख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, वर्ल्ड कप वाले 12 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

इन 3 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट की सभी टीमों में मिली जगह

Exit mobile version