Posted inक्रिकेट

अपना आखिरी IPL सीजन खेल रहा है यह युवा खिलाड़ी, 25 की उम्र में समेटना पड़ेगा बोरिया – बिस्तर

Ipl

22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल (IPL) में एक से बढ़कर एक युवा और धुरंधर खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई है, जिन्हें इस सीजन कमाल करने का मौका मिलेगा, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे हर साल टीम में शामिल तो किया जाता है लेकिन खेलने का मौका नहीं मिलता. यह सीजन इस खिलाड़ी के लिए बिल्कुल करो या मरो जैसा होने वाला है. इसके बाद इनका टीम में मौका मिल पाना काफी मुश्किल दिख रहा है और 25 की उम्र में ही इस खिलाड़ी का आईपीएल करियर तबाह हो जाएगा.

अपना आखिरी IPL खेल रहा ये खिलाड़ी

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं अर्जुन तेंदुलकर है जिन्हें हर साल मुंबई इंडियंस की टीम अपने स्क्वाड में शामिल करती है लेकिन टीम में खेलने के लिए मौका नहीं दिया जाता. इस खिलाड़ी को अभी तक अपनी प्रतिभा दिखाने के ज्यादा अवसर प्राप्त नहीं हुए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जिस तरह की टीम मुंबई इंडियंस ने इस साल के लिए तैयार की है, अर्जुन तेंदुलकर एक बार फिर से केवल बेंच गर्म करते ही नजर आएंगे.

ऐसा रहा IPL में प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में अर्जुन तेंदुलकर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया जो कुछ ही मैच में मुंबई की जर्सी में खेलते नजर आए. फिर अगले सीजन आईपीएल 2024 में अर्जुन को केवल एक ही मैच खिलाया गया. वह भी लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ बीच मैच में इंजर्ड होगाए. कुल मिलाकर इस खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल में 5 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम तीन विकेट है. इस खिलाड़ी को अगर मौका मिले तो यह शानदार कर सकते हैं लेकिन सचिन तेंदुलकर के लाडले होने के बावजूद भी इन्हें अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है.

अनसोल्ड होने से बचे अर्जुन

आईपीएल 2025 के लिए अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइस में खरीदा है. दरअसल इस खिलाड़ी को पहले राउंड में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था लेकिन मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को खरीद कर उन पर अनसोल्ड का धब्बा लगने से बचा लिया. 25 साल के अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक 17 फर्स्ट क्लास मैच में 37 विकेट लिए हैं. वही बल्लेबाजी करते हुए 532 रन बनाए हैं.

Read Also: IND vs BAN: बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, 6 फीट हाईट वाले 3 खिलाड़ियों को मौका

Exit mobile version