IND vs NZ : न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फ्लॉप होने पर अगले मुकाबले में होगी Rishabh Pant की छुट्टी, ये युवा खिलाड़ी संभालेंगा टीम की ओपनिंग ∼
टी20 वर्ल्ड कप में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूदा समय में भारतीय टीम अपनी शानदार लय में नजर आ रही है। बता दें कि बीते रविवार न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने 65 रनों से बड़ी जीत हासिल की। इस मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।
पंत को ओपनिंग पर ईशान किशन के साथ क्रिज पर भेजा गया था। लेकिन वह सुनहरे मौके का फायदा नहीं उठा पाए और 13 गेंदों में महज़ 46.15 के स्ट्राइक रेट से 6 रन बनाकर अपना विकेट दें बैठे। ऐसे में अब उनका अगले मैच में होना मुश्किल लग रहा है। उनकी जगह इस नए खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।
Rishabh Pant की जगह टीम में इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
दरअसल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह मंगलवार को होने वाले तीसरे मैंच में शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम में शामिल किया जा सकता हैं। गिल एक शानदार खिलाड़ी है और अब तक उन्होंने इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट और वनडे मैच मैच खेले हैं। इसके अलावा वह कई मौकों पर भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर चुके हैं।
बता दें कि गिल ने अब तक अपने करियर में 12 मैचों में 57.90 की औसत से 579 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक अपने नाम किए हैं। वहीं, आईपीएल 2022 में खेले गए 16 मैचों में उन्होंने 34.50 की औसत के साथ 132.33 के स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए थे। टी20 सीरीज के अनुसार यह आंकड़े उन्हें टी20 इंटरनेशनल डेब्यू के लिए काबिल बनाने के लिए काफी है।
ऋषभ पंत का टी20 इंटरनेशनल हुआ फ्लॉप
वहीं टेस्ट क्रिकेट में धुंआधार बल्लेबाजी के जरिये लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टी20 इंटरनेशनल में फ्लॉप साबित रहे है। उन्होंने अपनी पिछली चार टी20 इंटरनेशनल पारियों में सिर्फ 42 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ 27 रन बनाए थे। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 3, इंग्लैंड के खिलाफ 6 और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 6 रन बनाकर सस्ते में चलते बने थे। साथ ही पंत अब तक कुल कुल 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 22.69 की औसत और 125.77 के स्ट्राइक रेट से 976 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़िये :