Posted inक्रिकेट

“सर, जल्दी एक्सयूवी 700 डिलीवर करवा दीजिए”, थॉमस कप विजेता Chirag Shetty ने आनंद महिंद्रा से कहीं ये बात, तो बदले में मिला ये खास जवाब

थॉमस कप विजेता Chirag Shetty ने आनंद महिंद्रा से कहीं ये बात, तो बदले में मिला ये खास जवाब
थॉमस कप विजेता Chirag Shetty ने आनंद महिंद्रा से कहीं ये बात, तो बदले में मिला ये खास जवाब

Chirag Shetty: भारत अब खेल क्षेत्रों में तेजी से सफलता की ऊंचाईयां छुने लगा है। जहां बीते दिनों भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इतिहास में पहली बार थॉमस कप जिता है। इस जीत के बाद खिलाड़ी दुनियाभर में प्रशंसाएं बटोर रहे है। लेकिन एक दिलचस्प वाक्या इस समय काफी चर्चा में चल रहा है। बता दें स्टार बैंडमिंटन प्लेयर और थॉमस कप विनर Chirag Shetty के साथ ही बिजनेसमैन आनंद के बीच एक गजब किस्सा देखने को मिल रहा है। दोनों ही दिगग्जों ने ट्विटर पर अपना हाल-ए-दिल शेयर किया और यह एक बेहद खास कहानी के रूप में लोगों के सामने आई हैं और इसके केंद्र में थॉमस कप के साथ ही पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 भी है। आइये जानते है Chirag Shetty और आनंद से जुड़े इस किस्से के बारे में…

थॉमस कप जीतकर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

दरअसल 15 मई को बैडमिंटन में भारतीय टीम ने अपने देश का नाम रोशन कर दिया है। बता दें  बैडमिंटन में भी भारतीय टीम ने 15 मई को ही इतिहास रचा दिया है। जहां भारतीय टीम ने 14 बार की चैम्पियन इंडोनेशिया को मात देकर भारत ने पहली बार थॉमस कप जीता और इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। इस मैच में लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत समेत कई बाकी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन करीबन 73 सालों बाद भारत ने  इतिहास में पहली बार इस टूर्नामेंट को जीतने में सफलता हासिल की है। वहीं हाल ही में थॉमस कप विजेता Chirag Shetty काफी सुर्खियां बटोर रहे है।

‘सर, जल्दी एक्सयूवी700 डिलीवर करवा दीजिए’

भारत के थॉमस कप जीतने वाले खिलाड़ी Chirag Shetty

दरअसल, बीते दिनों भारत के थॉमस कप जीतने पर आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘यह बैंडमिंटन जैसे स्पोर्ट में भारत के लिए बेहद खास लम्हा है, क्योंकि यह पूरे देशभर में खेले जाने के साथ ही प्यार किया जाता है। मैं थॉमस कप के बारे में सुनते हुए बड़ा हुआ हूं, जहां इंडोनेशिया के रूडी हार्टोनो का इस खेल में दबदबा देखने को मिलता था.. पर अब हमने इंडोनेशिया को धूल चटाकर थॉमस कप पर कब्जा किया है.. अपना टाइम आ गया।’

वहीं उनके आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए Chirag Shetty ने लिखा, ‘शुक्रिया सर! मैंने हाल ही में XUV700 एसयूवी बुक कराई है और आशा करता हूं कि यह मुझे जल्दी मिल जाए।

आनंद महिंद्रा ने Chirag Shetty को दिया ये खास जबाव

आनंद महिंद्रा ने Chirag Shetty को खास अंदाज में किया रिप्लाई

इसके बाद ही आनंद महिंद्रा ने Chirag Shetty को खास अंदाज में रिप्लाई किया, ‘चूंकि XUV700 चैंपियन खिलाड़ियों की पसंद है, ऐसे में हम अतिरिक्त मेहनत कर आपको जल्द से जल्द महिंद्रा एक्सयूवी 700 डिलीवर करवाने की कोशिश करेंगे। मैंने भी अपनी पत्नी के लिए यह एसयूवी बुक कराई है, लेकिन लाइन में ही लगा हूं। हालांकि, परेशानी यह है कि ग्लोबल सप्लाई चेन में दिक्कतें आने की वजह से कार कंपनियों के सामने भी समस्या है।’  इससे ये पता चल रहा है कि चिराग शेट्टी और आनंद महिंद्रा के ट्ववीट्स के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह लोगों को एक्सयूवी700 एसयूवी की डिलीवरी का बेसब्री से इंतजार है।

Exit mobile version