Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया के तीन ऐसे खिलाड़ी जो अपनी पत्नियों के बीच कलेश के कारण रहे सुर्खियों में

Three-Such-Players-Of-Team-India-Who-Remained-In-The-Headlines-Due-To-Conflict-Between-Their-Wives

2. रवींद्र जड़ेजा और रीवाबा जाडेजा

टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) के पिता अनिरुद्ध सिंह जाडेजा ने उनकी पत्नी रीवाबा जाडेजा (Rivaba Jadeja) पर परिवार के सदस्यों के बीच दरार पैदा करने का आरोप लगाया था। उन्होंने खुलासा किया था कि दोनों परिवारों के बीच नफरत के अलावा कुछ नहीं था। हालांकि बाद में जडेजा ने अपने पिता की बातों को झूठ बताया और अपनी पत्नी का समर्थन किया. आपको बता दें कि रिवाबा गुजरात के जामनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं और उन्होंने कहा था कि उनकी छवि खराब करने की साजिश रची जा रही है.

Exit mobile version