नई दिल्ली। IPL 2020 में अबतक 38 मुकाबलें खेले जा चुके हैं।आईपीएल का 13वां सीजन कोरोना संकट के कारण यूएई में खेला जा रहा है. ऐसे में भारत के बाहर हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट का रोमांच कोई कम नहीं है। अभी तक आईपीएल में आधे से ज्यादा मैचों का आयोजन हो चुका है। अभी तक के हुए मुकाबलों में तीन टीमों का इस साल प्लेऑफ में जाना तय हो चुका है। जबकी अब नंबर चार की टीम बनने के लिए पांच टीमों के बीच मुकाबला जारी है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कौन सी टीम आईपीएल के प्लेऑफ में चौथे टीम के चौर पर जाएगी।
तीन टीमों ने प्लेऑफ में जगह बनाई
जिन तीन टीमों ने प्लेऑफ में जगह बनाई है. उनके खेले गए मुकाबलों की बात करें तो निश्चित तौर पर इन टीमों ने गजब का खेल दिखाया है। इस बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले तीन स्थान पर है यहीं कारण है कि इन तीनों टीमों के प्लेऑफ में जाने की टिकट कंफर्म मानी जा रही है।
अंक तालिका
अगर बात अंक तालिका की करे तो दिल्ली की टीम ने 10 में से 7 मैच जीते हैं और उसके पास 14 अंक है और यह उसके प्लेऑफ में जगह दिलाने के लिए काफी है। एक और जीत से उसकी जगह बिल्कुल पक्की हो जाएगी। बैंगलोर के पास भी 12 अंक हैं और एक मैच जीतकर वो भी प्लेऑफ का टिकट हासिल कर सकता है। वहीं मुंबई ने 9 मैच के बाद 6 जीत से 12 अंक हासिल किए हैं। एक और जीत हासिल करने के साथ इस टीम का भी स्थान पक्का हो जाएगा।
पांच टीमों में टक्कर
खेल में इस सीजन का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स ने दिखाया है, लेकिन वह भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है। वैसे इस रेस में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम सबसे आगे है। 9 मैच में से 5 मैच जीतकर टीम ने कुल 10 अंक हासिल किए हैं मतलब दो जीत दर्ज करने के साथ उसकी दावेदारी लगभग पक्की हो जाएगी। लगातार तीन जीत के साथ टीम ने पांचवें स्थान पर जगह बनाई है। पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के पास 8-8, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई 6-6 अंकों के साथ क्रमश: दौड़ में बनी हुई है। इस लिस्ट में अब किंग्स इलेवन पंजाब की दावेदारी भी जुड़ गई है।