Posted inक्रिकेट

टाइगर श्रॉफ ने बताया पहले क्रश के बारे में, फैन्स का शादी के प्रस्ताव पर दिया जवाब

टाइगर श्रॉफ ने बताया पहले क्रश के बारे में, फैन्स का शादी के प्रस्ताव पर दिया जवाब

टाइगर श्रॉफ यूथ के बीच काफी पॉपुलर है. उन्होंने हाल ही में अपने एक इन्स्टाग्राम  सेशन ‘ASK ME ANYTHING’ करके अपने फैन फोल्लोविंग्स को सवाल करने को कहा और उनके जवाब भी दिए. जिसमें से टाइगर के एक फैन ने तो उनसे उनकी शादी का सवाल भी कर दिया. जैसा कि हम सब जानते ही है कि उनकी फीमेल फैन फोल्लोविंग भी काफी ज़बरदस्त है.

टाइगर ने किया अपने पहले क्रश का ज़िक्र

टाइगर ने अपने फैन फोल्लोविंग से कहा कि ये काफी दिनों से पेंडिंग है , फैंस उनसे कुछ भी पूछ सकते है और वह जल्द ही जवाब देंगे. जिसपर उनके फैंस ने काफी खुलकर उनसे सवाल जवाब किए और टाइगर ने उन्हें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया. उनके एक फैन ने उनसे उनके पहले क्रश के बारे में भी पूछा .जिसका जवाब टाइगर ने दिया कि उनका पहला क्रश उनकी हिस्ट्री टीचर थी.

टाइगर ने दिया बहुत ही प्यारा जवाब

और तो और उनके एक फैन ने उन्हें शादी तक के लिए प्रोपोज भी कर दिया बोला कि मुझसे शादी कर लो और यूके आ जाओ जिसपर टाइगर ने बड़ा ही प्यारा जवाब दिया और कहा कि शायद कुछ साल बाद , जब मैं आपको सपोर्ट कर सकू…. तब तक बहुत कुछ सीखना है और कमाना है. और इस जवाब ने तो मानो जैसे उनके फैंस का दिल ही जीत लिया और उन्हें बहुत प्यार सरहाया.

टाइगर को आखिर किस चीज़ का है एडिक्शन

टाइगर से लोगों ने तरह तरह के सवाल पूछे जिसके उन्होंने काफी दिलचस्प जवाब दिए जिसमें से एक फैन का सवाल था कि क्या वे सनस्क्रीन लगाते हैं जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि नही लगाते लेकिन उनकी माँ उनसे कहती रहती कि लगालो. साथ ही उनके एक फैन ने उनसे उनके प्यार और किसी चीज़ के एडिक्शन के बारे भी पूछा जिसके जवाब में टाइगर ने  कहा कि उन्हें अपने परिवार और ज़िन्दगी के अलावा , जॉब और ट्रेनिंग से बहुत प्यार है.

Exit mobile version