Tilak Varma: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच कल दूसरा टी20 मैच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में कैरीबियाई टीम ने महज 2 विकेट से टीम इंडिया को परास्त कर दिया। बता दें कि पहले खेलकर भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया था। अपना दूसरा मैच खेल रहे तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 51 रन ठोके। उन्होंने अपना अर्धशतक बनाकर एक खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इसके पीछे का कारण बताया।
वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेटों से हराया

गुयाना में कल भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 में आमने-सामने थी। टॉस जीता था टीम इंडिया ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से अपना दूसरा मैच खेल रहे तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 51 रनों की पारी खेली। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरीबियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके 2 विकेट केवल 2 रनों पर ही गिर गए थे। हालांकि इसके बाद निकोलस पूरन ने 67 रनों की पारी खेल अपनी टीम की जीत तय कर दी और वेस्टइंडीज (IND vs WI) ने 2 विकेट से मैच जीत लिया।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के सभी मैचों की टाइमिंग की हुई घोषणा, भारत-पाकिस्तान मुकाबला इतने बजे से खेला जाएगा
तिलक वर्मा ने अपना सेलिब्रेशन इस वजह से किया

टीम इंडिया को कल वेस्टइंडीज के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में तिलक वर्मा (Tilak Varma) को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वहीं अपना दूसरा ही मैच खेल रहे तिलक (Tilak Varma) ने 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 41 गेंदों का सामना किया जिसमें बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 5 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने अर्धशतक का सेलिब्रेशन बेहद खास अंदाज में किया। मैच के बाद उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई। दरअसल उन्होंने इसे रोहित शर्मा की बेटी समाइरा के लिए किया था।
यहां देखें वीडियो:
Tilak Verma talking about on his celebrations and he do this for Rohit Sharma's daughter Samaira.
This is so beautiful.pic.twitter.com/pAcsYumnLs
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 7, 2023
एशिया कप से पहले फैंस को बड़ा झटका, अनफिट हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली, सामने आई बड़ी अपडेट