Tilak Varma: भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) की टीमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में आमने-सामने हैं। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने अपने पूरे 50 ओवर के खेल में 265 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं अपना पहला मैच खेल रहे तिलक वर्मा (Tilak Varma) भी केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए। सोशल मीडिया पर फैंस ने तिलक (Tilak Varma) के फ्लॉप होने पर कुछ ऐसा रिएक्शन रहा।
तिलक वर्मा अपने डेब्यू मैच में रहे फ्लॉप

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर-4 का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) की टीमें की आपस में भिड़ंत हुई है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) समेत 5 खिलाड़ियों को आराम दिया गया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 266 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया (Team India) को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। रोहित शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल सके। वहीं अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे तिलक वर्मा (Tilak Varma) भी कुछ खास नहीं कर सके। बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक (Tilak Varma) 5 रनों के स्कोर पर चलते बने।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले अजीत अगरकर को मिला शार्दुल ठाकुर का खतरनाक रिप्लेसमेंट, भारत के लिए ले चुका 200 से ज्यादा विकेट
सोशल मीडिया पर फैंस का कुछ ऐसा रिएक्शन रहा
Panoti pic.twitter.com/yFskwVtW0B
— Naks..! (@oyenakss) September 15, 2023
Very bad performance from Team India….Hope they don’t repeat the same mistake in Finals.
— 丂нυ͢͢͢внαηкαя ⚡ Leͥgeͣnͫd ᴳᵒᵈ (@Akshay_1God) September 15, 2023
Stick to babysitting of Rohit’s daughter
— 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢𝐧𝐚𝐭!𝟎𝐧_👑🚩 (@bholination) September 15, 2023
Tilak lagakar aaye the, chale gaye.
— Shivam (@TitularAlmighty) September 15, 2023
Looks like a bad day for the Mumbai Boys
— Ansh Shah (@asmemesss) September 15, 2023
Khatam tata bye agle saal aana ab mast naha dho ke
— Hussain (@imhussy92) September 15, 2023
चयनकर्ताओं की राजनीति से तंग आ चुका है ये खिलाड़ी, वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट छोड़ करेगा ये नया काम