Tilak-Varma-Remembered-His-Mother-After-Winning-The-Match-Against-Bangladesh-Video-Went-Viral

Tilak Varma: चीन में एशियाई खेलों का 19वां संस्करण जारी है, जहां शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर अपना रजत पदक पक्का कर लिया। अब फाइनल में भारत का सामना अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत में तिलक वर्मा (Tilak Varma) का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने पहले विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ दूसरे विकेट के लिए मैच जिताऊ साझेदारी की। मैच खत्म होने के बाद तिलक वर्मा ने इस पारी को अपने जीवन के सबसे खास लोगों को समर्पित किया।

Tilak Varma ने इन्हें समर्पित की अपनी मैच जिताऊ पारी

Watch] India'S Tilak Varma Gestures Towards Tattoo Of Parents After Stunning Fifty In Asian Games 2022 Semifinal Against Bangladesh

टीम इंडिया के युवा खिलाडी तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने मैच जीतने के बाद सेलिब्रेशन के दौरान शर्ट ऊपर कर अपने सीने पर एक टैटू दिखाया। शुरुआत में फैंस काफी कंफ्यूज थे कि यह कौन है, लेकिन कुछ ही देर बाद तिलक ने इस राज से भी पर्दा उठा दिया। उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उनके माता पिता का टैटू है और उन्होंने आज की जीत उन्हें समर्पित करते हुए यह टैटू सबको दिखाया। उन्होंने कहा,

“यह सेलिब्रेशन मेरी मां के लिए था। मेरे सीने पर मेरे माता पिता का ही टैटू था। पिछले कुछ मैच मेरे लिए मुश्किल थे, लेकिन मैंने अपनी मां से कहा था कि मैं अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करुंगा और इसी वजह से मैंने अपनी यह पारी उनको समर्पित की है। साथ ही मैंने अपनी बेस्टफ्रेंड समायरा को भी इसमें शामिल किया है।”

आपको बता दें कि समायरा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बेटी हैं और तिलक के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर – संजू सैमसन की रातों-रात चमकी किस्मत, BCCI ने अचानक करवाई वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री

ऐसा रहा मैच का हाल

Tilak Varma
Tilak Varma

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 96 रन बनाए। इस छोटे से लक्ष्य को भारत ने महज 9.2 ओवरों में एक विकेट गवांकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। तिलक वर्मा ने 26 गेंदों में 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन बनाए और रुतुराज गायकवाड़ भी 26 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 6 छक्के निकले।

बांग्लादेश के लिए एकमात्र विकेट रिपोन मोंडल ने लिया। वहीं, भारत की तरह से साई किशोर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले। अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा (Tilak Varma), रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद के हाथ भी एक-एक सफलता लगी।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर – संजू सैमसन की रातों-रात चमकी किस्मत, BCCI ने अचानक करवाई वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री