Posted inक्रिकेट

16 चौक-4 छक्के, सैयद मुश्ताक में तिलक वर्मा ने उठाया तूफान, महज 20 साल की उम्र में ठोका सबसे तेज शतक 

Tilak Verma Scored The Fastest Century In Syed Mushtaq At The Age Of Just 20.

Tilak Varma: भारत में इस समय क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट यानि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) खेला जा रहा है। मगर इसके साथ – साथ भारत में घरेलू क्रिकेट भी पूरे जोरों शोरों से जारी है। 16 अक्टूबर से शुरू हुए सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में हर दिन एक नया कारनामा देखने को मिल रहा है।

इसी क्रम में आज हैदराबाद और बड़ौदा के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी और हैदराबाद के कप्तान तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने चौकों छक्कों की बरसात करते हुए अपनी टीम को विशाल स्कोर खड़ा करने में काफी मदद की। हालांकि, वे अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।

Tilak Varma ने खेली शानदार शतकीय पारी

Tilak Varma

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) को वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्क्वाड में जगह नहीं दी गई। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में खेलने का निर्णय लिया। वे हैदराबाद के कप्तान और अपनी टीम के लिए आगे बढ़कर प्रदर्शन दिखा रहे हैं। आज यानि सोमवार को भी बड़ौदा के खिलाफ उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की।

उन्होंने 69 गेंदों पर 16 छक्कों और 4 छक्कों की मदद से 121* रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। तिलक के शतक की बदौलत हैदराबाद की टीम ने बड़ौदा के सामने जीत के लिए 187 रन का बड़ा लक्ष्य स्थापित किया। मगर बड़ौदा ने इसे 18.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। भले ही हैदराबाद ने यह मैच नहीं जीता, लेकिन उनके कप्तान ने एक बार फिर अपनी क्षमता और प्रतिभा का परिचय पूरे क्रिकेट जगत को दे दिया है।

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Tilak Varma

Tilak Varma

आपको बता दें कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) के लिए सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 का सफर काफी अच्छा रहा है। वे अपनी पिछली पांच पारियों में से चार बार नाबाद लौट। उन्होंने टूर्नामेंट में क्रमशः 41*, 58*, 11, 40*, 121* रन बनाए हैं। साथ ही तिलक टूर्नामेंट के तीसरे उच्चतम रन स्कोरर भी हैं। उन्होंने 6 पारियों कुल 271 रन बनाए हैं।

20 साल के तिलक वर्मा के लिए इस साल आईपीएल भी काफी अच्छा गया था। उन्होंने 11 मुकाबलों में 42.88 की औसत और 164.11 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का भी मौका मिला, जहां अब तक उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं।

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version