Posted inक्रिकेट

6,6,6 टीम डेविड ने लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के लगाकर मचाया तुफान, मुंबई को दिलाई शानदार जीत, VIDEO वायरल

6,6,6 टीम डेविड ने लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के लगाकर मचाया तुफान, मुंबई को दिलाई शानदार जीत, Video वायरल

Tim David:मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के 16वे संस्करण का 42 वां मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला मुंबई की टीम के लिए बेहद खास था क्योंकि इसी दिन रोहित शर्मा अपना 36 वां जन्मदिन मना रहे थे। इस मुकाबले में संजू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनकी टीम ने यशस्वी जायसवाल के शतक की बदौलत 212 रनों का पहाड़ जैसा इसको बनाया। मुंबई इंडियंस की टीम के लिए 213 रन का लक्ष्य मिला जो बिल्कुल भी आसान नजर नहीं आ रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे रोहित शर्मा के जन्मदिन की पार्टी खराब हो जाएगी लेकिन टिम डेविड ने आखिरी ओवर में जेसन होल्डर को हैट्रिक छक्के लगाकर यह सुनिश्चित कर दिया कि वह रोहित के चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे।

टीम डेविड रहे मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो

मुंबई की टीम ने रविवार की रात को हुए मुकाबले में राजस्थान को 5 विकेट से हरा दिया। 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। बर्थडे बॉय रोहित सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन चले गए वहीं इशान किशन का बल्ला भी कुछ खास नहीं चला। इसके पहले राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के शानदार शतक की बदौलत राजस्थान ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था। देखिए वीडियो में कैसे जब आखिरी ओवर में 17 रनों की दरकार थी तब टिम डेविड(Tim David) ने कुछ ऐसा चमत्कार दिखाया जिससे लोग खुशी से झूम उठे।

मुंबई ने दर्ज की सीजन में चौथी जीत

राजस्थान के खिलाफ 213 रनों के जवाब में मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में होल्डर के खिलाफ 17 रनों की दरकार थी। उसके बेहतरीन फिनिशर माने जाने वाले डेविड क्रीज पर मौजूद थे और पहली गेंद को ही उन्होंने बिल्कुल गेंदबाज के सर के ऊपर से छक्का लगा दिया। इस छक्के को देखकर रोहित शर्मा भी खुशी से झूम उठे थे लेकिन अभी भी टीम डेविड (Tim David)का काम बाकी था। इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर उन्होंने मिड विकेट और लेग साइड की तरफ शानदार छक्का लगाते हुए यह सुनिश्चित कर दिया कि आज रोहित की पार्टी में जमकर जश्न बनेगा। मुंबई की टीम ने इस जीत के साथ अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को भी बरकरार रखा है और टीम की हार के बाद भी यशस्वी को उनके शानदार शतक की वजह से मैन ऑफ द मैच चुना गया। टिम डेविड द्वारा लगाए गए यह तीन छक्के बेहद शानदार थे जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

टिम डेविड के देखे हैट्रिक छक्के

Exit mobile version