Posted inक्रिकेट

टिम डेविड पर आया प्रीती ज़िंटा का दिल, इतने करोड़ देकर पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी में किया शामिल

Tim David

Tim David: आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल ऐसी खबरें आ रही हैं कि पंजाब किंग्स (PBKS) की मालकिन प्रीती जिंटा (Preity Zinta) आईपीएल 2025 में आरसीबी के स्टार टिम डेविड (Tim David)  के प्रदर्शन से खुश होकर उन्हें करोड़ों में अपनी टीम में शामिल किया है। इस डील के बाद माना जा रहा है कि डेविड IPL 2026 में पंजाब के लिए फिनिशिंग रोल में अहम जिम्मेदारी निभाएंगे।

प्रीती जिंटा की टीम में शामिल हुए Tim David

टिम डेविड (Tim David) भी प्रीती जिंटा के करोड़ों के ऑफर को ठुकरा नहीं सके और उनकी टीम में शामिल हो गए, हालांकि हकीकत कुछ और ही निकली, दरअसल यह ट्रांसफर इंडियन प्रीमियर लीग का नहीं, बल्कि कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 का है।

दरअसल, टिम डेविड (Tim David)  को सेंट लूसिया किंग्स ने सीपीएल 2025 के लिए ड्राफ्ट में चुना है। यह फ्रेंचाइजी आईपीएल में पंजाब किंग्स के मालिकाना हक वाली टीम की है, इसलिए नाम जुड़ा ‘प्रीति ज़िंटा’ से जुड़ा हुआ है।

डेविड इससे पहले CPL 2024 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) का हिस्सा थे, लेकिन 86 रन के औसत प्रदर्शन के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया। टीम को उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद थी, लेकिन वे अपनी फिनिशिंग ताकत को मैदान पर साबित नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ें-मैच से ठीक पहले घायल हुए करुण नायर, बर्बाद हुआ 8 साल का इंतजार, पहले टेस्ट की प्लेइंग XI से होंगे बाहर?

आईपीएल 2025 में चमके थे टिम डेविड

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टिम डेविड (Tim David) को 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने उस भरोसे को शानदार तरीके से जस्टिफाई भी किया। 8 पारियों में 193 के स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए और 6 बार नाबाद रहे।

उनका औसत 93 का रहा और उन्होंने कई बार RCB को मुश्किल हालात से निकाला  डेविड ने डेथ ओवर्स में आते ही बड़े-बड़े गेंदबाज़ों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी। उनकी एक पारी तो ऐसी रही जब उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में 40 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया।

CPL 2025 में करेंगे दमदार वापसी ?

अब डेविड एक बार फिर सेंट लूसिया किंग्स की जर्सी में दिखेंगे और पिछली बार के फ्लॉप प्रदर्शन को सुधारने की कोशिश करेंगे। उनकी टीम में इस बार टिम सीफर्ट, तबरेज शम्सी, अल्जारी जोसेफ, डेविड वीजे और रोस्टन चेज़ जैसे सितारे शामिल हैं।

15 अगस्त से शुरू हो रहे इस रोमांचक टूर्नामेंट में टिम डेविड पर एक बार फिर बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद की जा रही है। टीम मैनेजमेंट को भरोसा है कि इस बार डेविड अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से टूर्नामेंट में तहलका मचाएंगे।

यह भी पढ़ें-टेस्ट सीरीज के बीच इंग्लैंड में खेला जाएगा IND vs PAK क्रिकेट मैच, घोषित हुई दोनों देशों की स्क्वाड

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version