Timing Of All Matches Of Asia Cup 2023 Announced India-Pakistan Match Will Be Played From This Time

Asia Cup 2023: 30 अगस्त से एशिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup 2023) की शुरुआत होने जा रहा है। दर्शकों को सबसे ज़्यादा इंतजार भारत-पाकिस्तान मुकाबले की होगी। भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच प्रतिद्वंदिता सदियों पुरानी है। दोनों देशों के बीत राजनीति मतभेद का असर खेल में भी देखने को मिलता है। खेल चाहे जो भी हो, ये दोनों टीमें जब एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं तो मुकाबले कांटे की टक्कर का होता है। बता दें कि एशिया कप के कार्यक्रमों के अलावा सभी मैचों की टाइमिंग का भी ऐलान कर दिया गया है। आइए एक नज़र डालें।

30 सितंबर से शुरु होने जा रहा एशिया कप

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

भारत-पाकिस्तान की टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती है, तब क्रिकेट फैंस को हमेशा एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद होती है। टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) में खेलेंगे। गौरतलब है कि BCCI और PCB के बीच चले लंबे विवादों के बाद इसे मंजूरी मिली। इसका आगाज 30 सितंबर को होगा। इस टूर्नामेंट में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से टकराएंगी तो एक हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मुकाबले की सबको उम्मीद होगी। बता दें कि इन दोनों के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: ईशान या संजू ? कौन सा खिलाड़ी लेगा वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जगह, रोहित शर्मा ने खुद किया खुलासा

ये रहेगा मैच शुरु होने का निर्धारित समय

एशिया कप के सभी मैचों की टाइमिंग की हुई घोषणा, भारत-पाकिस्तान मुकाबला इतने बजे से खेला जाएगा

अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) में एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीमें इसमें हिस्सा लेंगी और प्रतियोगिता करेंगी। इसका आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से होगा। यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है। भारत के तमाम मुकाबले श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच भारतीय समयनुसार, दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल है। सभी टीमों के 3-3 के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल को रखा गया है। जबकि, ग्रुप-बी में बांग्लादेश अफगानिस्तान और गत विजेता श्रीलंका को रखा गया है। टूर्नामेंट दो चरणों में खेला जाएगा, जिसमें ग्रुप चरण और सुपर-4 चरण शामिल होगा।

 

ये भारतीय बल्लेबाज सबसे महंगे बल्ले से करता बैटिंग, कीमत जानकार आपके भी उड़ जायेंगे होश