TNPL: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में बीते दिन नेल्लई रॉयल किंग्स और सीकेम मदुरै पैंथर्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में नेल्लई रॉयल किंग्स ने 4 रनों से मदुरै पैंथर्स को हरा दिया। बता दें कि पहले खेलकर नेल्लई रॉयल किंग्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे। उनकी टीम की तरफ से निधिश राजागोपाल ने 76 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में मदुरै पैंथर्स की पूरी टीम अपने पूरे 20 ओवर में 207 रन ही बना सकी।
नेल्लई रॉयल किंग्स ने पहले खेलकर बनाया विशाल स्कोर
कल नेल्लई रॉयल किंग्स और सीकेम मदुरै पैंथर्स की टीमें तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के एलिमिनेटर मुकाबले में एक दूसरे के सामने खेलने उतरी थी। टॉस जीता था मदुरै पैंथर्स ने और उन्होंने पहले गेंदबाज करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी नेल्लई रॉयल किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके दो विकेट महज 33 रनों पर गिर गए। हालांकि इसके बाद अजीतेश गुरुस्वामी (50) और निधिश राजागोपाल (76) ने न केवल अपनी टीम को संभाला बल्कि एक बड़े स्कोर का भी आधार रखा। इन दोनों की पारियों के दम पर नेल्लई रॉयल किंग्स ने अपने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 211 रनों का स्कोर खड़ा किया।
यह भी पढ़ें: VIDEO: धोनी ने बेहद करीबी दोस्तों के साथ मनाया अपना 42वां जन्मदिन, सोशल मीडिया पर उनके जश्न का वीडियो हुआ वायरल
सीकेम मदुरै पैंथर्स को नेल्लई रॉयल किंग्स से मिली हार
नेल्लई रॉयल किंग्स द्वारा तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के एलिमिनेटर मुकाबले में मिले 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीकेम मदुरै पैंथर्स की टीम को पहला झटका 14 रनों पर लगा। इसके बाद हालांकि तीसरे और चौथे नंबर के बल्लेबाज आदित्य (73) और स्वपनिल सिंह (48) ने टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला और लक्ष्य के करीब ले जाने की कोशिश की मगर वह अपनी टीम की जीत न दिला सके। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज सुरेश लोकेश्वर (40) ने भी अपनी टीम के लिए बहुमूल्य योगदान दिया। इन प्रयासों के बावजूद मदुरै पैंथर्स की टीम लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गई। इस तरह नेल्लई रॉयल किंग्स ने 4 रनों से सीकेम मदुरै पैंथर्स को तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के एलिमिनेटर मुकाबले में पराजित कर दिया।