Posted inक्रिकेट

24 चौके-13 छक्के, 306 रन, TNPL के फाइनल में लगा रोमांच का तड़का, शाहरुख खान की टीम ने खिताब पर किया कब्जा

Tnpl Final High Voltage Match Thriller Full Match Report Shahrukh Khan Team Won The Title

TNPL: पिछले दिन तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) का फाइनल खेला गया। खिताबी मुकाबले में लाइका कोवई किंग्स और नेल्लई रॉयल किंग्स आमने-सामने थी। इस बेहद एकतरफा मैच में कोवई किंग्स ने 104 रनों से रॉयल किंग्स को पराजित कर दिया। इसी के साथ लाइका कोवई किंग्स ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) का खिताब भी जीत लिया। कोवई किंग्स की तरफ से झटवेध सुब्रमण्यन को चार विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आइए मैच का पूरा हाल जानें…

लाइका कोवई किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के फाइनल में कल लाइका कोवई किंग्स और नेल्लई रॉयल किंग्स की टक्कर हुई। टॉस जीता था लाइका कोवई किंग्स के कप्तान शाहरुख खान ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला बाद में चलकर उनके ही पक्ष में गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाइका कोवई किंग्स ने अपने पूरे 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से सुरेश कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 33 गेंदों में 57 रन ठोके। उनके अलावा अतीक उर रहमान ने भी 21 बॉल का सामना करके 50 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: शॉर्ट लेग पर शुभमन गिल ने लपका ऐसा हैरतअंगेज कैच, अंपायर के भी छूटे पसीने, वायरल हुआ VIDEO

नेल्लई रॉयल किंग्स को लाइका कोवई किंग्स से मिली हार

Tnpl

लाइका कोवई किंग्स द्वारा तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के फाइनल में मिले 206 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए नेल्लई रॉयल किंग्स की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। उनकी तरफ से सबसे अधिक रन अरुण कार्तिक (27) ने बनाए। हालांकि उन्हें छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिकने में नाकाम रहे। अंत में रॉयल किंग्स की पूरी टीम 15 ओवर में ही 101 रनों पर सिमट गई कोवई किंग्स की तरफ से झटवेध सुब्रमण्यन को चार विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा गुरुस्वामी अजितेश को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 385 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

गौतम गंभीर और युवराज सिंह ने संन्यास से की वापसी, अब दोनों अमेरिका के लिए खेलते आएंगे नजर

Exit mobile version