Posted inक्रिकेट

ये है भारत की 20 सबसे रहस्मयी और भुतहा जगह, जिनके बारे में आपको जानना ही चाहिए

महाबलिपुरम की रहस्यमयी विशाल चट्टान

भारत

महाबलिपुरम कि एक विशाल चट्टान भी किसी रहस्य से कम नही है. यहाँ 250 टन व 5 मीटर व्यास कि यह चट्टान एक चिकनी ढलान पर बिना हिले-डुले रखी हुई है. जिसके कारण यह महाबलिपुरम में एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण स्थान बना हुआ है.  इसे कृष्ण की बटर बॉल के रूप में भी जाना जाता है, इस बिशाल चट्टान के नीचे बेठना बहुत ही हिम्मत कि बात माना जाता है.

गंगा नदी का अजब रहस्य

गंगा और ब्रह्मपुत्र डेल्टा में एक तरह के हवाई जहाज की तरह आवाजे अक्सर सुनी जाती रही हैं. इन ध्वनियों में  रहस्यमय बात यह है कि यह ध्वनियां हवाई जहाज का आविष्कार से पहले भी सुनी गई है. जो किसी रहस्य से कम नही माना जाता है। इन ध्वनियों ने हमेशा विशेषज्ञों को हैरान किया है.

ये थे भारत के सबसे रहस्यमयी इलाके जो शोधकर्ताओं के लिए शोध का विषय बने हुए जिन्हें अबतक कोई सुलझा नहीं पाया है. अगर आपको भारत की सबसे रहस्यमयी जगहों  के बारे में लिखा गया लेख पसंद आया तो इसे  और लोगो के साथ भी शेयर कर सकते है.

यह भी पढ़े

दिल्ली समेत एनसीआर की इन जगहों पर मिलता है मुफ्त में भरपेट भोजन

ये हैं दुनिया की 7 सबसे बड़ी चीज़े, जिनके बारे में अब तक 90% लोगों को नहीं है पता

Exit mobile version