Posted inक्रिकेट

ये है भारत की 20 सबसे रहस्मयी और भुतहा जगह, जिनके बारे में आपको जानना ही चाहिए

 

भारत का रहस्य मय मंदिर- करणी माता मंदिर

भारत रहस्य

राजस्थान के रीगल जिले के देशनोक टाउन में स्थित करणी माता के मंदिर चूहे की आबादी के वजह से रहस्यमयी मंदिर माना जाता है. यह पहलु इस मंदिर को असामान्य बनाता है कि इस मंदिर में 20,000 से अधिक चूहे है, और चूहों का झूठा भोजन बेहद पवित्र माना जाता है जिसको वहां पर प्रसाद के रूप में ल्प्गो  वितरित किया जाता है,और इसके अलावा यह माना जाता है कि अगर एक चूहा मारा जाता है, तो उसके स्थान पर सोने से बने चूहे को इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप भी इस अद्भुद नज़ारे को देखना चाहते है तो एक बार जरुर इस मंदिर में जाए.

असम के दिमा हसाओ गाँव में आकर पक्षी करते है आत्महत्या

असम के दीमा हसाओ में स्थित जतिंगा गाँव पक्षीयो की आत्महत्याओं के कारण लोगो के साथ-साथ खोजकर्ताओं और वैज्ञानिकों के बीच रहस्यमय बना हुआ है. माना जाता है प्रवासीय पक्षियों का झुंड शाम को यहाँ आता है, तो वह जिन्दा नहीं बच पाते. पक्षियों का यहाँ आना आत्महत्या करना माना जाता है. खासकर सितंबर और अक्टूबर के महीने में यह घटनाये और अधिक देखने को मिलती है. जो किसी रहस्य से कम नही है, वैज्ञानिको ने भी जटिंगा के रहस्य को सुलझाने के लिए कई प्रयास किए है.

Exit mobile version